Rajasthan News in Hindi: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक कैलाश मेघवाल (BJP MLA Kailash Meghwal) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) के खिलाफ बयानबाजी करने पर बीजेपी (BJP) ने उनसे जवाब-तलब किया है. वहीं  उनके इस बयान बाजी के खिलाफ भीलवाड़ा शहर के प्रमुख सूचना केंद्र चौराहे पर बुधवार को सर्व समाज ने कैलाश मेघवाल का पुतला फूंका.


क्या कहा है कैलाश मेघवाल ने


शाहपुरा को जिला बनाए जाने पर विधायक कैलाश मेघवाल का कोठिया में मंसूरी समाज ने अभिनंदन समारोह आयोजित किया था. इसमें मेघवाल ने कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की तरीफों के पुल बांधे.इस कार्यक्रम में उन्होंने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को भ्रष्टाचारी नंबर तक बता दिया. उन्होंने कहा कि कानून मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मुकदमे चल रहे हैं.बीजेपी विधायक ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिट्ठी लिखने वाले हैं. उन्होंने कहा कि मैं पीएम से कहने वाला हूं कि भाई तुमने जिसको मंत्री बनाया है...कानून मंत्री, वह भ्रष्टाचार में लिप्त अफसर था. उसने लाखों रुपये का भ्रष्टाचार किया था. इसने गरीब और मजबूर लोगों को भी नहीं छोड़ा उन्होंने कहा कि बचने के लिए वो राजनीति में आ गया है. आज भी उसके खिलाफ मुकदमे चल रहे हैं. मैं जब यहां आया तो मुझे बताया गया गया कि सीपी जोशी उस समय भीलवाड़ा के सांसद थे और केंद्र सरकार में मंत्री भी थे. यह उन्हीं की बदौलत है कि आज हम यहां पर चंबल का पानी पी रहे हैं. उसी सीपी जोशी ने आपकी सड़कों को सुधारा है. आज अशोक गहलोतजी ने शाहपुरा का भला किया है. 


बीजेपी ने थमाया नोटिस


इस बयान को लेकर बीजेपी ने विधायक कैलाश मेघवाल को अनुशासनहीनता का नोटिस थमा दिया है. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश पर प्रदेश अनुशासन समिति ने कैलाश मेघवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कैलाश मेघवाल से 10 दिन में जवाब मांगा गया है. नोटिस में कहा गया है कि आपने इस तरह का बयान देकर भारतीय जनता पार्टी की प्रतिष्ठा को कम करने का काम किया है. आपका यह बयान बीजेपी के संविधान के अनुसार अनुशासन भंग की परिभाषा में आता है. 


विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन


भीलवाड़ा शहर के प्रमुख सूचना केंद्र चौराहे पर बुधवार को सर्व समाज के बैनर तले बीजेपी विधायक कैलाश मेघवाल का पुतला फूंका गया. कैलाश मेघवाल की उनके इस बयान को लेकर निंदा हो रही है. 


ये भी पढें


Rajasthan Election 2023: बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में हुआ 'परिवर्तन', इस बार वसुंधरा राजे की जगह इस नेता के हाथ में कमान