Rajasthan Politics: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के खिलाफ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल ने मोर्चा खोलते हुए उन्हें भ्रष्ट बता दिया है. साथ ही उनकी शिकायत एक पत्र के जरिए PM मोदी तक भेजने की बात कही है. कैलाश मेघवाल का कहना है कि वो पीएम मोदी को पत्र लिखकर कानून मंत्री को मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग करेंगे.


वहीं, कैलाश मेघवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को बेहतर बताया. कैलाश मेघवाल के इस बयान के पीछे इस बार शाहपुरा से टिकट कटने की संभावना को कारण माना जा रहा है. इस प्रकार के बयान के बाद भीलवाड़ा बीजेपी में भूचाल सा आ गया है.


कैलाश मेघवाल ने मंच पर दिया बड़ा बयान
राजस्थान के नव सृजित शाहपुरा जिले के फूलियाकलां उपखंड क्षेत्र के कोठियां गांव में शाहपुरा स्थानीय विधायक कैलाश मेघवाल का शाहपुरा को जिला बनाए जाने पर अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान ग्रामीणों ने जुलूस निकाला. इस दौरान मंच को संबोधित कर रहे मेघवाल द्वारा अपना दर्द और खुशी बयां हो गई और बड़ा बयान दे दिया. वहीं, कोठियां में मंसूरी समाज के प्रदेश भर के लोग इक्कठे हुए और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक को मंसूरी बोर्ड गठन करने की मांग की.


प्रेस से मुखातिब हुए मेघवाल, फिर बोला हमला
कैलाश मेघवाल अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान प्रेस से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और स्पीकर सीपी जोशी की तारीफ की. वहीं अपनी ही पार्टी के केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के खिलाफ बड़ा बयान दिया. मेघवाल ने बताया कि वे उनके क्षेत्र की राजनीति में दखल दे रहे हैं. अर्जुन राम मेघवाल को लेकर वे प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे जिसमें उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग करेंगे. जब तक की उनके ऊपर लगे भ्रष्टाचार के मुकदमे का निस्तारण नहीं हो जाएं, उन्हें  तब तक पद से हटा दिया जाए.


मंसूरी समाज ने अभिनंदन कर की बोर्ड बनाने की मांग
मंसूरी समाज द्वारा मेघवाल को 11 किलो की माला ओर 92 फीट लंबा साफा पहनाया गया. कोठीया ग्राम में मंसूरी समाज का महापंचायत का आयोजन के दौरान विधायक कैलाश मेघवाल, मंसूरी समाज को भरोसा दिलाया की मुख्यमंत्री से शीघ्र ही विकास बोर्ड के गठन की कार्यवाही को मंजूरी दिलाने की बात कही. 


बीजेपी विधायक ने बांधे सीएम गहलोत की तारीफों के पुल
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल बोले, 'मैं जब यहां आया तो मुझे बताया गया गया कि सीपी जोशी उस समय भीलवाड़ा के सांसद थे और केंद्र सरकार में मंत्री भी थे. यह उन्हीं की बदौलत है कि आज हम यहां पर चंबल का पानी पी रहे हैं. उसी सीपी जोशी ने आपकी सड़कों को सुधारा है. आज अशोक गहलोत जी ने शाहपुरा को जिला बनाकर क्षेत्र वासियों का भला किया है.


केंद्रीय कानून मंत्री पर बोला हमला
कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय कानून मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि यह अर्जुन राम मेघवाल भ्रष्टाचारी नम्बर एक है. इसके खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मुकदमे चल रहे हैं. मैं पीएम मोदी को चिट्ठी लिखने वाला हूं. भाई तुमने जिसको मंत्री बनाया है, कानून मंत्री, वह भ्रष्टाचार में लिप्त अफसर था. तभी लाखों रुपये का भ्रष्टाचार किया था. गरीब और मजबूर लोगों को भी नहीं छोड़ा इसने और बचने के लिए राजनीति में आ गया. आज भी उसके खिलाफ मुकदमे चल रहे हैं.


ये हो सकता है बयान देने का कारण
सूत्रों के मुताबिक, शाहपुरा विधानसभा से कैलाश मेघवाल के टिकट कटने की संभावना जताई जा रही है. अर्जुन राम मेघवाल इस बार शाहपुरा सीट पर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. इस बार चुनाव में शाहपुरा सीट से अर्जुन राम के खास कार्यकर्ता को बीजेपी से टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही है. माना जा रहा है कि इसी के चलते वर्तमान विधायक कैलाश मेघवाल ने यह बयान दिया है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: सांसद दीया कुमारी ने सतीश पूनियां को बताया 'संत', कहा- छोटी बहन के रूप में...