Rajasthan News: भजनलाल सरकार में मंत्री रहे किरोड़ी लाल मीणा इस्तीफा देने के बाद भी खुद को विभाग का प्रमुख मानते हैं. भरतपुर जिले की बयाना तहसील के गांव श्री नगर पहुंचकर किरोड़ी लाल मीणा ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. बता दें कि दो दिन पहले बाणगंगा नदी में 7 युवकों की डूबकर मौत हो गई थी. मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए बीजेपी विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने पालनहार योजना में सहायता देने की घोषणा की.


बीजेपी विधायक ने बताया कि प्रत्येक पीड़ित परिवार को चार-चार लाख रुपये का चेक दिया गया है. आगे प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलायी जायेगी. उन्होंने कहा कि दो विधवा को पालनहार योजना के पेंशन दी जायेगी. उन्होंने कहा कि मेरे अंतर्गत रजीविका विभाग में भी एडजस्ट किया जाएगा. आपदा प्रबंधन विभाग से पीड़ितों को सहायता दी जाएगी. बीजेपी विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने जलभराव क्षेत्र पहुंचकर जायजा लिया. उनके साथ करौली-धौलपुर से कांग्रेस सांसद भजनलाल जाटव भी थे.




किरोड़ी लाल मीणा ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात


किरोड़ी लाल मीणा के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने करौली और भरतपुर जिले में हो रही बरसात से जलभराव का हवाई निरीक्षण किया और बयाना तहसील के गांव श्रीनगर डूबने से मरने वाले 7 युवकों के पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी.


गौरतलब है कि 11 अगस्त को 7 युवक बाणगंगा नदी में नहाते समय डूब गए थे. आज पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए पहले किरोड़ी लाल मीणा ने श्रीनगर गांव का दौरा किया. बीजेपी विधायक के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. 


बाणगंगा नदी में 7 युवकों की डूबने से हो गयी थी मौत


बीजेपी विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि डूबने से सात बच्चों की मौत हो गई थी. पीड़ित परिजनों से मुलाकात की गई है. प्रत्येक पीड़ित परिवार को चार-चार लाख रुपये का चेक दिया है. उन्होंने कहा कि बरसात के बीच पांचना बांध से छोड़ा गया पानी गंभीर नदी में आया है. नदी के पानी की वजह से गांव में जलभराव की स्थिति बनी है. खेत में लगी फसल भी नष्ट हो गई है. घर और झोपड़ियों को नुकसान पहुंचा है. आपदा प्रबंधन विभाग से पीड़ितों को सहायता दी जाएगी. विभाग पूरी तरह से सजग और चौकन्ना है. 


ये भी पढ़ें-


NIT-IIIT Admission: एनआईटी- ट्रिपलआईटी में कब से शुरू होगी पढ़ाई? यहां जानें कैसे मिलेगी पूरी जानकारी