Rajasthan Politics: कोटा में कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) में तीखा वार हो रहा है, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ( Sukhjinder Singh Randhawa) को गली का गुंडा बताने पर बीजेपी विधायक मदन दिलावर (Madan Dilawar) कांग्रेस कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ गए हैं. कोटा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी विधायक मदन दिलावर के पोस्टर लगाकर उनका विरोध जताया है. रामगंजमंडी से बीजेपी विधायक मदन दिलावर के जगह-जगह लगे पोस्टरों पर लिखा है-'मेरा मानसिक संतुलन खराब है, मेरी बातों को गंभीरता से ना लें. मेरी वाणी मेरे बस में नहीं है.'


बीजेपी कार्यकर्ताओं संग थाने के बाहर धरने पर बैठे दिलावर


वहीं मदन दिलावर प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रचने की बात कहते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के खिलाफ कोटा के महावीर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन उनकी रिपोर्ट को दर्ज नहीं किया गया. रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर विधायक सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गए.


'पुलिस दर्ज नहीं कर रही हमारी शिकायत'
राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर बीजेपी के रामगंजमंडी विधायक व पूर्व मंत्री मदन दिलावर आक्रोशित हो गए हैं. प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पर उन्होंने हमला बोला है. दिलावर ने कहा कि मामला गंभीर है, मोदी के लिए प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं की मीटिंग में कहा था कि मोदी को खत्म कर दो अर्थात हत्या कर दो.


दिलावर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश की जा रही है जिसकी हम रिपोर्ट दर्ज कराने आए हैं, लेकिन हमारी रिपोर्ट को दर्ज नहीं किया गया है. एक तरफ तो मुख्यमंत्री कहते हैं कि सभी की रिपोर्ट दर्ज होगी दूसरी ओर हमारी लिखित रिपोर्ट को भी दर्ज नहीं किया जा रहा है. इस मामले में आगे कानूनी सलाह लेकर आगे कार्रवाई की जाएगी.
 
'मामला यहां का नहीं, परिवाद का अवलोकन कर रहे हैं'
वहीं, डीएसपी अमर सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर विधायक ने शिकायत दी है, उनसे मामले को लेकर साक्ष मांगे गए हैं, उनके पास जो भी रिकॉर्डिंग या दस्तावेज हों उन्हें उपलब्ध करा दें. उन्होंने कहा कि ये मामला महावीर नगर थाना क्षेत्र का नहीं हैं फिर भी पूरे मामले का अवलोकन किया जा रहा है. मदद दिलावर ने कांग्रेस प्रभारी के खिलाफ शिकायत दी है, जिसकी जांच की जा रही है.


पीएम मोदी को लेकर क्या बोले थे रंधावा
कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने कांग्रेस की एक मीटिंग में कहा था कि चुनाव लड़ने के लिए मोदी ने पुलवामा कांड तो नहीं करवाया. वहीं, उन्होंने नरेंद्र मोदी को बेईमान भी कहा था, उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि अपनी लड़ाई खत्म करों मोदी और बीजेपी को खत्म करो, मोदी खत्म हो गया तो देश बच लाएगा और यदि मोदी रहा तो देश बर्बाद हो जाएगा.


यह भी पढ़ें: Nasir Junaid Murder: नासिर-जुनैद हत्याकांड के फरार आरोपियों पर इनाम घोषित, पीड़ित परिजन लगातार दे रहे धरना