कोटा: रामगंजमंडी के विधायक और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने एक बार फिर सरकार व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) पर तीखा हमला बोला है.दिलावर ने कहा कि अशोक गहलोत पुलिस दिवस (Rajasthan Police) पर कह रहे हैं कि गुंडों को नहीं छोड़ेंगे, जबकी अपराधियों को सरकार का संरक्षण है. दिलावर ने एक वीडियो बयान में कहा कि गहलोत अब झेंप मिटाने के लिए पुलिस दिवस पर कह रहे कि गुंडों को नहीं छोडेंगे.उन्होंने कहा कि गहलोत साहब को चुनाव आते ही अपराधियों को नेस्तनाबूद करने की याद आई है. उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से सरकार ही तो अपराधियों को संरक्षण दे रही है.


धौलपुर के एईएन से किसने मारपीट की? 
मदन दिलावर ने कहा कि में कितनी वारदाते गिनाउं धौलपुर जिले में अनुसूचित जाति के एईएन के साथ किसने मारपीट की. उनके शरीर में कितने फ्रैक्चर आए थे. एईएन के साथ मारपीट करने वालों को संरक्षण किसने दिया था. अलवर में रेप के आरोपी विधायक के बेटे को किसने बचाया था. मूक बधिर बच्ची के साथ रेप के अपराधियों को आपने ही क्लीन चिट दे दी थी.
 
अशोक गहलोत ने पुलिस दिवस पर कहा था 
अशोक गहलोत ने पुलिस दिवस पर कहा था कि राजस्थान की पुलिस झुकेगी नहीं की तर्ज पर कार कर रही है. इसके चलते बदमाश यहां-वहां भागते फिर रहे हैं.बदमाशों को बदमाशी करने से पहले सौ बार सोचना पड़ेगा. पुलिस का भय व्याप्त हो रहा है, अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला जा रहा है. इस बयान पर दिलावर ने कहा कि अब झेंप मिटाने के लिए पुलिस दिवस पर कह रहे कि गुंडों को बख्सेंगे नहीं,नेस्तनाबूद कर देंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की ढिलाई और मिलीभगत के कारण प्रदेश की जनता की लुटती,पिटती और मरती रही है. इनकी दोषी सरकार ही है. दिलावर इससे पूर्व भी कई बार गहलोत सरकार पर हमला बोल चुके हैं.उन्होंने कहा कि सरकार को चुनाव के समय ही ये बाते याद आ रही हैं.