Rajasthan BJP MLA Meeting: राजस्थान में आज से बजट सत्र की शुरुआत है, जिसके लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक में कई रणनीति बनाई गई. किस तरीके से विपक्ष के सवालों का जवाब दिया जाएगा और उन्हें घेरा भी जा सके. इसलिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निवास पर बीजेपी विधायक दल की बैठक की गई. बैठक में विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व पार्टी के विधायक दल की तैयारी और रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई. 


इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, सह-प्रभारी विजया राहटकर, उप-मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, विधानसभा में सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग सहित मंत्रीपरिषद के सदस्य, भाजपा विधायक एवं सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक अपनी-अपनी बातें कहीं हैं. 


क्या होगा सदन में? 
विधानसभा सत्र में बीजेपी इन नीतियों पर काम करेगी. तय किया गया कि विधानसभा सत्र के दौरान केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और राज्य सरकार द्वारा आचार संहिता के बावजूद कम समय में किए गए जनहित के बड़े फैसलों और कार्यों का सदन में पुरजोर तरीके से अधिक से अधिक उल्लेख किया जाएगा. 


विपक्ष विरोध के लिए है तैयार? 
राजस्थान में विपक्ष की स्थिति मजबूत दिखती है. यहां पर कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष दोनों सरकार पर अटैकिंग मोड पर है. दोनों यहां पर बीजेपी की भजनलाल सरकार को घेरना चाह रहे हैं. हिंदुत्व, कानून-व्यवस्था और पेपरलीक मामले पर सरकार को घेरने की तैयारी है. ऐसे में सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट है. जिसपर दोनों तरफ से तकरार देखने को मिल सकता है. 


यह भी पढ़ें: Deeg News: घर नहाने आए अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर को पुलिस ने दबोचा, आरोपी पर कई राज्यों में दर्ज हैं मुकदमे