‘राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान चला रहे, कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की...‘ BJP विधायक संदीप शर्मा का हमला
Rajasthan Politics: संदीप शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा जल जीवन मिशन जैसी योजना का कांग्रेस राज ने बंटाधार कर दिया. उनकी सरकार एक साल में 25 लाख लोगों तक पेयजल पहुंचाएगी.
Rajasthan News: कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने विधानसभा में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी से लेकर प्रदेश कांग्रेस तक को आडे हाथों लिया. विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के घर-घर में पेयजल पहुंचाने के लिए जल मिशन शुरू किया लेकिन कांग्रेस शासन में हुए भयंकर भ्रष्टाचार ने मरू प्रदेश में इतिहास लिखने वाली इस योजना को धूल में मिला दिया.
उन्होंने कहा राहुल गांधी जहां देश में मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं, वहां प्रदेश में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की दुकान खोल ली थी. विधानसभा में पेयजल पर बोलते हुए विधायक शर्मा ने कहा कि गत शासन में जितने टेंडर हुए सब फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हुए.
2 फर्मों को ही 900 करोड़ के टेंडर दे दिए
एमएलए संदीप शर्मा ने कहा कि जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता ने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनाकर केवल 2 फर्मों को ही 900 करोड़ के टेंडर दे दिए. कांग्रेस मंत्री के करीबी संजय बड़ाया ने जेजेएम ठेकेदार से 5 करोड़ की रिश्वत ली. किसके लिए ली यह भगवान ही जानता है. हमारा राज आते ही जब ईडी के छापे पड़े तो प्रशासनिक अधिकारियों के घर से पैसे मिले, दलालों के घर से पैसे मिले, मंत्री के करीबी से पैसे मिले, सोने की ईंटें मिली, सरकारी दफ्तरों में कैश और सोना मिला और सरकारी फाईलें ठेकेदारों के घरों पर मिली.
घोटाले का उदाहरण देखिये कबाड़ में से पाईप खरीद लाए और जनता जल योजना में डाल दिए, यहां तक तो फिर भी सब्र था लेकिन हरियाणा से पाईप चोरी कर लाए और राजस्थान में डाल दिए और बिल भी उठाए गए. भ्रष्टाचार की हर पराकाष्ठा पार कर दी.
40 लाख लोग फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर
बीजेपी विधायक ने कहा प्रदेश में पेयजल की स्थिति का वर्णन करते हुए कहा कि देश में 14,133 आवासीय क्षेत्रों के भूजल में फ्लोराइड की अधिकता है. इनमें से 7670 राजस्थान में हैं. इन क्षेत्रों में प्रदेश के 40 लाख लोग निवास करते हैं वो फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर हैं. इस फ्लोराइड से लोगों को फ्लोरोसिस हो रहा है, हड्डियां गल रही हैं. जोड़ खराब हो रहे हैं. लाखों प्रदेशवासियों को इस बीमारी से बचाने के लिए जल जीवन मिशन का प्रभावी क्रियान्वयन करवाया जाना चाहिए था.
प्रदेश में 1 करोड़ 6 लाख 99 हजार 741 घर हैं और जल जीवन मिशन के तहत इनमें से 92.11 लाख घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाना था लेकिन कांग्रेस के कुप्रबंधन और लापरवाही के कारण 4 साल में केवल 52 लाख 8 हजार 511 घरों तक ही नल पहुंच सका, इनमें भी सब घरों में पानी नहीं पहुंचा.
कोटा संभाग में 3 लाख 30 हजार 60 कनेक्शन ही जारी हुए
संदीप शर्मा ने कहा कोटा संभाग के बारां, बूंदी, झालावाड़ एवं कोटा में 3 साल में इस योजना के तहत दिसंबर 2022 तक 8 हजार 503.37 करोड़ का बजट स्वीकृत कर 8 लाख 21 हजार 574 कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित था, जिसमें केवल 3 लाख 30 हजार 60 कनेक्शन ही जारी हुए. इस योजना में वर्ष 2022 तक 821574 लोगों तक घर घर नल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था. परन्तु कांग्रेस सरकार केवल 30 प्रतिशत ही लक्ष्य पूरा कर पाई. कांग्रेस ने देश के 34 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में राजस्थान को 33वें नंबर पर पहुंचा दिया.
‘एक साल में 25 लाख ग्रामीण परिवारों तक पेयजल पहुंचाएंगे’
विधायक शर्मा ने कहा जल जीवन मिशन जैसी योजना का कांग्रेस राज ने बंटाधार कर दिया. लेकिन अब हमारी सरकार में इसी जल जीवन मिशन में एक साल में 15 हजार करोड़ की लागत से 25 लाख ग्रामीण परिवारों पेयजल हम पहुंचाएंगे. गत साल वर्षा कम होने से बांधों में मात्र 35 प्रतिशत ही पानी आया. इसके अलावा भयंकर हीट वेव ने भी कहर बरपाया, लेकिन ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भी हमने प्रदेश की जनता को पानी उपलब्ध करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
बीजेपी सरकार के बजट में पेयजल के लिए की गई घोषणाओं के बारे में बोलते हुए विधायक संदीप शर्मा ने कहा हमने जनता को पानी पहुंचाने के लिए शहरी पेयजल परियोजनाओं के लिए 1784 करोड़ और ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं के लिए 2400 करोड़ का प्रावधान कर शुद्ध पेयजल के लिए अपनी प्रतिबद्धता जारी की है. हमने 20 हजार करोड़ की 6 बड़ी योजनाओं से प्रदेश के 5846 गांवों को पेयजल पहुंचाने का वादा किया है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों में अमृत 2.0 योजना के तहत प्रदेश के 183 शहरों में 5 हजार 180 करोड़ से कार्य करवाए जाएंगे. हमारा स्पष्ट दृष्टिकोण है कि भ्रष्टाचार जीरो हो और जनता को योजनाओं का पूरा लाभ मिले.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Accident: बारां में भीषण सड़क हादसा, गाय को बचाने के चक्कर में पलटी SUV, चार की मौत, 5 लोग घायल