Jaipur News: राजस्थान से बीजेपी के राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी राज्यसभा में उपसभापति होंगे. उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की ओर से उनको उपसभापति पैनल में नॉमिनेट किया गया है. राज्यसभा में गुरुवार को तिवाड़ी के नाम की घोषणा की संभावना है. तिवाड़ी मौजूदा समय में पब्लिक अकाउंट कमेटी (पीएसी) सहित लोकसभा और राज्यसभा की पांच कमेटियों में सदस्य हैं. उन्होंने हाल ही मोरक्को में यूएनओ की ओर से आयोजित बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था.


कैसा है घनश्यान तिवाड़ी का अनुभव


तिवाड़ी राजस्थान में बीजेपी सरकारों के दौरान विधि और संसदीय कार्यमंत्री के साथ-साथ शिक्षा, ऊर्जा और अन्य कई विभागों के मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं. उनके विधायी कार्यों के अनुभव को देखते हुए उन्हें राज्यसभा में उपसभापति की जिम्मेदारी मिलने जा रही है. अभी हरिवंश सिंह राज्यसभा के उपसभापति हैं.


इस पैनल में घनश्याम तिवाड़ी के अलावा कौन कौन है


तिवाड़ी के अलावा अलग-अलग राज्यों के सात और राज्यसभा सांसदों को उपसभापति पैनल में शामिल किया गया है. इनमें भारत में उड़नपरी के नाम से विख्यात धावक पीटी ऊषा, नागालैंड से पहली महिला राज्यसभा सांसद एस. फांगनोन कोन्याक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद डॉ. फौजिया खान, ओडिशा से राज्यसभा सांसद सुलता देव, आंध्र प्रदेश से विजयसाई रेड्‌डी, कर्नाटक से कांग्रेस सांसद डॉ. एल हनुमंथैया और पश्चिम बंगाल से टीएमसी के सांसद सुखेंदु शेखर रॉय शामिल हैं.



राज्य सभा में सभापति और उपसभापति की गैर मौजदूगी में उपसभापति पैनल के सदस्य ही सदन की कार्यवाही को संचालित करते हैं. सदन के मौजूदा उपसभापति हरिवंश का कार्यकाल 2026 तक है.  हरिवंश जनता दल यूनाइटेड के सदस्य हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: प्रताप सिंह खाचरियावास के भतीजे ने होटल में की तोड़फोड़, वीडियो आया सामने, केस दर्ज


Rajasthan Elections 2023: राजस्थान की वह विधानसभा सीट, जहां हर बार बदल जाता है विधायक, जनता ने किसी पर नहीं किया दोबारा भरोसा