Rajasthan Election 2023: राजस्थान के बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) 5,000 करोड़ रुपये के कथित घोटाले को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग (DOIT&C) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) को शिकायत दर्ज कराने के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बेटे वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) के खिलाफ शुक्रवार को एजेंसी को एक अलग से शिकायत दर्ज कराएंगे. उनकी टीम ने बताया कि सांसद मीणा शुक्रवार को ईडी कार्यालय पहुंचेंगे और वैभव गहलोत और फेयरमोंट होटल के मालिक रतनकांत शर्मा के खिलाफ 'सबूत' सौंपेंगे.
बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि मॉरीशस की एक शेल कंपनी ने होटल फेयरमोंट में करीब 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है. बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि यह पैसा गहलोत और उनके परिवार के सदस्यों का है, जिसे पहले हवाला चैनल के जरिए मॉरीशस भेजा गया था. किरोड़ी लाल मीणा ने गुरुवार को बीजेपी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत, उनके बेटे वैभव गहलोत और बहू हिमांशी गहलोत पर फर्जी और डमी बनाकर फाइव स्टार हेरिटेज होटल व्यवसाय में करोड़ों रुपये का अवैध निवेश करने का आरोप लगाया.
होटल में कथित अनियमितताओं पर आरोप
किरोड़ी लाल मीणा ने अवैध भूमि परिवर्तन, अवैध निर्माण, चरागाह भूमि और सिंचाई विभाग की भूमि पर अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए ईडी से जांच की मांग की. मीणा ने मुख्य रूप से उदयपुर में रैफल्स होटल, ताज अरावली होटल, माउंट आबू में निमडी पैलेस और जयपुर में फेयरमोंट होटल में कथित अनियमितताओं की ओर इशारा किया.
बेनामी कारोबार में शामिल होने का आरोप
बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि वैभव गहलोत और हिमांशी गहलोत मॉरीशस से निवेशित धन के साथ फेयरमोंट होटल में बेनामी कारोबार में शामिल हैं और उक्त व्यवसाय से किए गए लाभ का हिस्सा आगे वैभव गहलोत की एक डमी कंपनी सनलाइट कार रेंटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को स्थानांतरित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: बार-बार मेवाड़ का दौरा क्यों कर रहै हैं CM अशोक गहलोत? समझिए चुनावी गणित