Rajasthan Politocal News: राजस्थन में बीजेपी (BJP) के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (Dr. Kirori Lal Meena) मंगलवार को दिल्ली चले गए. पिछले दिनों वीरांगनाओं के साथ धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा की पुलिस से धक्का-मुक्की हो गई थी. इस दौरान उन्हें चोट भी आई थी. उसके बाद से उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब वे बेहतर इलाज नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए दिल्ली (Delhi) रवाना हो गए हैं.
कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे मीणा
सांसद किरोड़ी लाल मीणा मंगलवार को ये जानकारी एक वीडियो के जरिए दी. दिल्ली चले गए. इस दौरान एसएमएस में किरोड़ी की बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद थे और किरोड़ी-किरोड़ी के नारे भी लग रहे थे. किरोड़ी लाल मीणा पिछले कई दिनों से एसएमएस में भर्ती थे. जहां उनका इलाज चल रहा था.
'किरोड़ी की हालत में कोई सुधार नहीं'
एसएमएस अस्पताल से दिल्ली जाते समय किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मेरी तबियत में कोई सुधार नहीं है. मैं काफी समय से किसी हायर सेंटर में भेजने की मांग कर रहा था. इस पर अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि आप लिख के दे दो, तो मैंने मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन को पत्र लिखकर दे दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मेरी तबीयत बिगड़ती जा रही है. मेरे बाएं हाथ और बाएं पैर में कमजोरी बढ़ती जा रही है. मुझे लगातार चक्कर आ रहे हैं. घबराहट भी बहुत ज्यादा है. हालत मेरी बिगड़ सकती है, इसलिए मैं अपना जीवन बचाने के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल छोड़ कर जा रहा हूं.
सरकार पर इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
यह सरकार इलाज में लापरवाही बरत रही है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स ने मेरी केयर तो बहुत की, लेकिन ये सरकार के दबाव में हैं. मेरी सर्वाइकल में कई चोटें लगी है. इसमें मेरी स्पाइनल कॉर्ड में सूजन आ गई है. मेरी स्थिति बिगड़ती जा रही है. मेरी स्थिति भयंकर खराब है. इसलिए मैं अपनी इच्छा से दिल्ली जा रहा हूं. मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहना चाहता हूं कि आप जिस तरीके का व्यवहार मेरे इलाज में कर रहे हो, उस तरीके का व्यवहार किसी गरीब के इलाज में मत करना. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा यह आंदोलन चालू रहेगा, मेरी अंतिम सांस तक यह आंदोलन चलेगा. मैं जब तक अंतिम लक्ष्य तक नहीं पहुंच जाऊंगा, तब तक नहीं रुकूंगा.
किरोड़ी ने कहा मैं करता रहूंगा 'आतंक'
वहीं, जब किरोड़ी लाल मीणा से मंत्री शांति धारीवाल की ओर से आतंकी कहे जाने पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं दीन हीन गरीबों के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा. अगर गहलोत सरकार के लिए यह आतंक है, तो मैं ऐसा आतंक करता रहूंगा.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी का होगा हल्ला-बोल प्रदर्शन, रवाना हुआ रथ, 126 गावों से गुजरेगा