(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- 'मेरे पास जादू की छड़ी है, पीएम की रैली में जोरदार भीड़ होगी'
Kirodi Lal Meena News: मंगलवार देर रात जब किरोड़ी लालो मीणा के धरना स्थल पर पुलिस पहुंचीं थी. मीणा ने एक ट्वीट में लिखा कि पुलिस मुझे गिरफ्तार करने आई थी,लेकिन युवाओं के जोश को देखकर वह पीछे हट गई.
जयपुर: करीब 10 दिन से धरना दे रहे बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ( kirodi lal meena ) से मिलने मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया पहुंचे. इस दौरान मीणा ने कहा कि हम फंसने वाले नहीं बल्कि हम फंसाने वालों में से हैं. जब उनसे यह पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौसा आने वाले हैं, उनकी रैली में भीड़ कैसे होगी ? इस पर उन्होंने कहा कि पीएम की रैली जोरदार होगी और धरना स्थल से लोग बड़ी संख्या में जाएंगे,क्योंकि बीजेपी के आदेश से मैं भी यहां लगा हुआ हूं,पूरी पार्टी लगी हुई है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी बहुत मजबूती से काम कर रही है.उन्होंने कहा कि हमारे पास जादू की छड़ी है.कितनी भीड़ होगी आप अंदाजा नहीं कर पाएंगे? दरअसल,जिस तरीके से किरोड़ी लाल मीणा धरने पर बैठे हैं, उससे भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस भी परेशान हैं.दोनों तरफ यह दबाव है कि कही न कही यह धरना ज्यादा मजबूत न हो जाए.इसे लेकर सक्रियता बढ़ गई है.
गिरफ्तार करने गई पुलिस लौटी वापस
मंगलवार देर रात जब किरोड़ी लालो मीणा के धरना स्थल पर पुलिस पहुंचीं, तब वह पर एकदम से भगदड़ मच गई.लेकिन कुछ देर बाद किरोड़ी लाल मीणा का ट्वीट भी आ गया,''पुलिस मुझे गिरफ्तार करने के लिए आई थी,लेकिन धरनास्थल पर मौजूद युवाओं के जोश को देखकर उसे पीछे हटना पड़ा.मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 युवाओं के आक्रोश को भांपिए और पेपर लीक के मामलों की सीबीआई जांच की अनुशंसा कीजिए.वरना प्रदेश में कांग्रेस को पानी पिलाने वाला भी नहीं मिलेगा.''
किरोडी लाल मीणा ने जब कहा कि हम फंसने वालों में से नहीं हम फंसाने वालों में से हैं ? @DrKirodilalBJP pic.twitter.com/kga2Vzl4ms
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) February 1, 2023
किरोड़ी लाल मीणा के धरने से कई संदेश
किरोड़ी लाल मीणा का धरना जैसे-जैसे आगे बढ़ा रहा है,वैसे-वैसे यहां की सियासत में हलचल तेज हो रही है.सूत्र बता रहे हैं कि पीएम के दौरे के मद्देनजर बीजेपी भी केंद्रीय नेतृत्व के टच में है.इस धरने को बड़ी संख्या में लोग सपोर्ट कर रहे हैं.मंगलवार के बाद से बुधवार को वहां युवाओं की संख्या भी बढ़ गई है.गहलोत सरकार के लिए चुनौती बढ़ती जा रही है.हर दिन कोई न कोई प्राभावी नेता किरोड़ी के धरनास्थल पर जाने लगा है.अब तो धीरे-धीरे होड़ सी दिखने लगी है.इसके लिए पूरी तैयारी भी दिख रही है.
ये भी पढ़ें
Rajsthan News:उदयपुर में कल से शुरू होगा पेडल टू जंगल का रोमांच, घने जंगल में तीन दिन साइकिलिंग