(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Politics: समझौते के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- धरना स्थगित किया है खत्म नहीं, रामप्रसाद मीणा की आत्महत्या का मामला
Rajasthan News: बीजेपी नेता ने बताया कि राम प्रसाद मीणा के बेटे को उसकी योग्यता के मुताबिक संविदा पर सरकारी नौकरी दी जाएगी. मीणा ने घोषणा की है कि वो पीड़ित परिवार को 50 लाख की सहायता खुद देंगे.
Jaipur News: रामप्रसाद मीणा के शव के साथ धरने पर बैठे बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने धरना स्थगित कर दिया है. मृतक के परिजनों और प्रशाशन के बीच आठ मांगों पर सहमति बनने पर उन्होंने यह धरना स्थगति किया. इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि उन्होंने प्रदर्शन को खत्म नहीं बल्कि स्थगित किया है. उन्होंने कहा कि हमारी कुछ मांगों पर सरकार कुछ समय मांग रही थी.
किन बिंदुओं पर हुआ रामप्रसाद मीणा के परिवार से समझौता
बीजेपी नेता ने बताया कि राम प्रसाद मीणा के बेटे को उसकी योग्यता के मुताबिक सरकारी नौकरी दी जाएगी.किरोड़ी लाल मीणा ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि वो पीड़ित परिवार को 50 लाख की सहायता अपनी ओर से करेंगे. राम प्रसाद मीणा ने 16 अप्रैल को आत्महत्या कर ली थी.आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो बनाया था. इसमें उसने अपनी मौत के लिए राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेश जोशी और कुछ अन्य लोगों को जिम्मेदार ठहराया था.
Jaipur | We have not called off the protest but have postponed it as the government has sought time on some of our demands. The son of the deceased will be given a government job according to his ability. We will give him Rs 50 lakhs: Rajasthan BJP MP Kirori Lal Meena on Ram… pic.twitter.com/i4DPVeEtyL
— ANI (@ANI) April 23, 2023
शनिवार को हुई वार्ता के दौरान पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव भी मौजूद रहे.प्रशासन के साथ हुए समझौते के बाद अब रामप्रसाद मीणा के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. रामप्रसाद मीणा के परिवार और प्रशासन के बीच हुए समझौते के बाद तय हुआ कि रामप्रसाद की पत्नी के नाम डेयरी बूथ का आवंटन किया जाएगा. इसके अलावा उसके बेटे को नगर निगम में संविदा पर नौकरी दी जाएगी.
अवैध निर्माण गिराया जाएगा
इसके अलावा इस मामले में नगर निगम के अधिकारी नीरज तिवाड़ी को निलंबित किया जाएगा और शेष लोगों के खिलाफ जांच की जाएगी. अगर इसमें वो दोषी मिलते हैं तो कार्रवाई की जाएगी. रामप्रसाद ने आत्महत्या से पहले जिनका नाम लिया उनमें पांच लोगों की गिरफ्तारी.शेष दोषी और मंत्री महेश जोशी से होगी पूछताछ. उनके लिप्त पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
प्रशासन ने पीड़ित परिवार के मकान निर्माण कराने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है. वहीं गिरधारी जी के मंदिर में आम जनता को दर्शन की व्यवस्था होगी. इसके अलावा 300 साल पुराने गिरधारी मंदिर के हेरिटेज स्वरूप से छेड़छाड़ ,अवैध निर्माण और मंदिर के परकोटे में हो रही व्यावसायिक गतिविधियों को नगर निगम 15 दिन में जांच कर अवैध निर्माण तोड़कर व्यावसायिक गतिविधि को हटाएगा.
ये भी पढ़ें