Rajasthan Politics: आठ दिन से धरने पर बैठे BJP राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को अब पार्टी का मजबूती से साथ मिलने लगा है. मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां और भाजयुमो अध्यक्ष धरना स्थल पर गए. शाम तक कई और नेता भी धरनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान सतीश पूनियां ने कहा कि देश के इतिहास में सर्वाधिक पेपर लीक की घटनाएं कांग्रेस सरकार की सरपरस्ती में राजस्थान में हो रही हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सदन में लीपापोती करने में लगे हुए हैं. 


सतीश पूनियां ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार को आज नहीं तो कल-परसों सुनना ही पड़ेगा, लोकतंत्र में अनसुनी नहीं कर सकते. कांग्रेस ने साल 2018 के जनघोषणा पत्र में भरोसा दिलाया था कि किसानों और नौजवानों के लिए बड़ा करेंगे. लेकिन किसानों के लिये सम्पूर्ण कर्जामाफी न हो पाई और बेरोजगारों के लिए रोजगार की बात की थी, बेरोजगारी भत्ते की बात की थी वह भी पूरा नहीं हो पाया.


'कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ़ होगा'
सतीश पूनियां ने कहा कि ऐसा लगता नहीं है कि कांग्रेस सरकार की मंशा है कि निष्पक्ष और सक्षम एजेंसी से जांच करवाएं और रोजगार की मांग को लेकर, किसान कर्जामाफी की मांग को लेकर अब शीशे की तरह नकाब उतर गया है. राजस्थान का नौजवान निश्चित रूप से 2023 में कांग्रेस का राजस्थान से सूपड़ा साफ करके जवाब मांगेगा. 


पेपर लीक मामलों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सदन में आज फिर से हम स्थगन लगाए थे, सदन में भी हम इस मुददे को जिंदा रखेंगे और धरातल पर भी हमने पार्टी व युवा मोर्चा को कहा है कि सभी जिलों में भी वहां के नौजवानों को संगठित करके और बड़ी संख्या में वहां अपना विरोध प्रदर्शन करें.


योगी मॉडल का दिया उदाहरण
वहीं, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कड़ी कार्रवाई कर पेपर लीक माफियाओं को जेलों में डाला. बुलडोजर चलाकर उनकी संपत्ति जब्त की और राजस्थान में बीजेपी की 2023 में सरकार बनने पर युवाओं से वादा करते हैं कि सभी परीक्षाएं समय पर होंगी और पेपर लीक करने की कोई हिम्मत नहीं कर पाएगा. सख्त कानून बनाएंगे और बुलडोजर भी चलाना पड़े तो पीछेनहीं हटेंगे.


किरोड़ी लाल मीणा को मिला इन नेताओं का साथ
मंगलवार को धरना स्थल पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, विधायक नरपत सिंह राजवी, विधायक काली चरण सर्राफ, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण बैरवा, बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, बीजेपी ST मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा समाज सहित धरना स्थल पर पहुंचे. धरना स्थल पर बुधवार से लगातार बीजेपी नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: कोटा में अधिकारी नियुक्त करना भूल गई सरकार? भरत सिंह ने CM गहलोत को पत्र लिखकर दिलाया याद