Rajasthan News: राजस्थान में मंगलवार से कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया गया है. इस मौके पर कांग्रेस के चार सौ से भी ज्यादा नेता मौजूद हैं. जहां एक तरह कांग्रेस चिंतन शिविर का आयोजन कर रही है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम अशोक गहलोत पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उन्हें उदयपुर में प्रेस कॉन्फ्रंस नहीं करने दिया गया.
बीजेपी सासंद सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत अपने हर बयान में लोकतंत्र और संविधान की दुहाई देते हैं. उन्होंने मेरे अधिकारों का हनन किया है और मुझे उदयपुर में पत्रकार वार्ता नहीं करने दिया. उन्होंने आगे कहा- जानकारी में है कि उदयपुर संभाग में लोग भूख से मर रहे हैं. रसद सामग्री उनके दरवाजे तक नहीं पहुंच रही है. अल्प आयु की बच्चियों का बड़े पैमाने पर खरीद फरोख्त का धंधा चल रहा है. उनको गुजरात ले जाकर बेचा जाता है. वहां धर्मांतरण भी बड़े पैमाने पर हो रहा है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन साम मेघवाल ने ट्वीट कर कही ये बात
केंद्रीय मंत्री अर्जुन साम मेघवाल ने ट्वीट करते हुए कहा- राजस्थान के मुख्यमंत्री के इशारे पर भाजपा बीजेपी और राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा जी को पुलिस द्वारा दबाव बना के उदयपुर में होटल से बाहर करना लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा कुठाराघात है, इसकी जितना निंदा की जाए कम है. भारतीय जनता पार्टी हर मोर्चे पर संघर्ष करती रहेगी.
ये भी पढ़ें-