Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उन पर राज्य में अराजकता फैलाने का आरोप लगाने पर बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि वह गरीबों की आवाज उठाते हैं और उनके अधिकारों के लिए लड़ते हैं.


उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार पर ‘‘तुष्टीकरण के अलावा कुछ नहीं करने’’ का आरोप लगाया. मीणा ने कहा कि वह लोगों से संबंधित मुद्दों को उठाने के लिए धरना और आंदोलन करते हैं, यही वजह है कि राज्य की कांग्रेस सरकार उन्हें गिरफ्तार करती है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर किरोड़ी मीणा न्याय मांगता है, तो क्या यह अराजकता है? (करौली में) एक पुजारी को जिंदा जला दिया गया और आंबागढ़ किले से एक आदिवासी झंडा हटा दिया गया. अगर मैं न्याय के लिए आवाज उठाता हूं, तो क्या यह अराजकता है?’’


राजस्थान के करौली जिले में अक्टूबर 2020 में एक मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण करने की मंशा रखने वाले पांच लोगों ने कथित तौर एक पुजारी को आग के हवाले कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. पिछले साल जून में मीणा समुदाय के कुछ युवकों के एक समूह ने आंबागढ़ किले के ऊपर भगवा झंडा हटा दिया जिसके बाद मीणा और हिंदू संगठनों के बीच तनाव बढ़ गया था. इन युवकों का कथित तौर पर निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने नेतृत्व किया था.


22 जुलाई को दोनों पक्षों ने दर्ज कराई थी शिकायत


जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाने में 22 जुलाई को दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. एक अगस्त, 2021 को स्मारक पर बड़ी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर किले की दीवार पर आदिवासी झंडा फहराने के बाद किरोड़ी मीणा को हिरासत में लिया गया था. राज्य सरकार के खिलाफ अपने विभिन्न आंदोलनों का जिक्र करते हुए मीणा ने कहा, ‘‘2018 के बाद मैंने बिना हिंसा के 86 आंदोलन किए हैं. मैं दलितों का अपमान नहीं होने दूंगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पार्टी की अनुमति से आंदोलन किया है.’’


राज्य में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए कई दावेदार होने के बारे में पूछे जाने पर मीणा ने कहा, ‘‘कौन मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता?’’ बीजेपी सांसद ने कहा, ‘‘हर कोई (मुख्यमंत्री) बनना चाहता है, लेकिन पार्टी तय करेगी. जो इसके लायक होगा उसे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. जहां तक ​​कई दावेदार हैं, यह अच्छी बात है कि पार्टी के कई चेहरे हैं.’’ मीणा ने कहा कि (नरेंद्र) मोदी के नाम पर हर जगह चुनाव लड़ा गया है और पार्टी को सफलता भी मिली है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan: दहेज नहीं आया पसंद तो लड़के वालों ने लड़की वालों पर फेंके पत्थर, थाने पहुंचा मामला


Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री शेखावत ने CM अशोक गहलोत पर साधा निशाना, बोले- पानी को ना बनाएं सियासत का 'टूलकिट'