Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार ने बीजेपी (BJP) सांसद किरोड़ीलाल मीणा को उदपुर जाने की अनुमति दे दी है. किरोड़ीलाल पुलिस सुरक्षा में उदयपुर के रवाना हो गए. वे धरियावद में आज को आदिवासी सम्मेलन में शामिल होंगे. इससे पहले पुलिस ने किरोड़ी लाल को उदयपुर से अजमेर भेज दिया था. बाद में भाजपा सांसद जयपुर आ गए थे और कल शुक्रवार को करीब दो घंटे सांसद जयपुर पुलिस आयुक्तालय में बैठे रहे थे. बाद में किरोड़ीलाल को उदयपुर जाने की अनुमति मिल गई.


सांसद मीणा ने अनुमति मिलने के बाद कल ट्वीट कर लिखा कि "आखिर सत्य की जीत हुई, मैं मेरे आदिवासी भाई बहनों से मिलने धरियावाद आ रहा हूं, कल दोपहर 1:00 बजे आदिवासी सम्मेलन में उपस्थित रहूंगा. अभी पुलिस सुरक्षा के साथ जयपुर से सड़क मार्ग होते हुए आ रहा हूं. रात्रि विश्राम आज वंडर सीमेंट गेस्ट हाउस ,निम्बाहेड़ा में करूंगा." बता दें कि जहां एक तरह कांग्रेस चिंतन शिविर का आयोजन कर रही है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम अशोक गहलोत पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उन्हें उदयपुर में प्रेस कॉन्फ्रंस नहीं करने दिया गया.



MP News: गुना में एक एसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों की हत्या से सनसनी, काले हिरण के शिकारियों ने रात में मारी गोली


सांसद मीणा ने लगाया ये आरोप


बीजेपी सासंद सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत अपने हर बयान में लोकतंत्र और संविधान की दुहाई देते हैं. उन्होंने मेरे अधिकारों का हनन किया है और मुझे उदयपुर में पत्रकार वार्ता नहीं करने दिया. उन्होंने आगे कहा- जानकारी में है कि उदयपुर संभाग में लोग भूख से मर रहे हैं. रसद सामग्री उनके दरवाजे तक नहीं पहुंच रही है. अल्प आयु की बच्चियों का बड़े पैमाने पर खरीद फरोख्त का धंधा चल रहा है. उनको गुजरात ले जाकर बेचा जाता है. वहां धर्मांतरण भी बड़े पैमाने पर हो रहा है.


Dungarpur News: 32 साल की इस महिला ने 32 बार की शादी, दो साल से चल रही थी फरार, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार