Rajasthan Politics: बीजेपी सांसद ने राजस्थान के कैबिनेट मंत्री पर लगाया सचिन पायलट को धोखा देने का आरोप, भ्रष्टाचार पर कही यह बात
Rajasthan News: बीजेपी सांसद रंजीता कोली ने कहा कि जिस तरह से मंत्री भजन लाल जाटव ने मेरे ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, वह गलत है.जबकि खुद मंत्री भजन लाल जाटव भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.
Bharatpur News: राजस्थान की कांग्रेस सरकार (Rajasthan Congress Government) में काफी समय से मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासत चल रही है.राजस्थान सरकार के मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों में आपस में एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं.एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप से कांग्रेस सरकार में गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है.अब बीजेपी (BJP) की एक सांसद ने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के एक कैबिनेट मंत्री पर सचिन पायलट (Sachin Pilot)पर दोखा देने का आरोप लगाया है.
बीजेपी सांसद ने कांग्रेस विधायक पर क्या आरोप लगाए
बीजेपी भी राजस्थान की राजनीतिक पर नजर लगाए हुए है. वह कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती है. इसलिए राजस्थान के भरतपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रंजीता कोली ने राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव पर मौकापरस्त होने का आरोप लगाया है.उन्होंने कहा है कि कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव उन लोगों में से है जो सचिन पायलट के नाम से वैर विधानसभा का चुनाव भी जीते थे और आज सचिन पायलट को धोखा देकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुट में सम्मलित हो गए हैं. रंजीता कोली ने कहा कि जाटव दोगली बात करते हैं. जाटव भरतपुर की वैर विधानसभा सीट से लगातार दो बार से कांग्रेस विधायक चुने गए हैं.
आरोप-प्रत्यारोप
दरअसल राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव ने विगत दिन बीजेपी सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सांसद रंजीता कोली पहाड़ों पर घूम रही हैं और जनता त्रस्त है.इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद रंजीता कोली ने कहा कि जिस तरह से मंत्री भजन लाल जाटव ने मेरे ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, वह गलत है.जबकि खुद मंत्री भजन लाल जाटव भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. यहां तक कि उनकी सरकार के मंत्री और विधायक भी भजनलाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा चुके हैं. आज मंत्री भजनलाल ने पीडब्ल्यूडी विभाग को भ्रष्टाचार का अड्डा बना रखा है. जनता अवैध खनन से त्रस्त है इसलिए मैं उनकी आवाज पर पहाड़ों में जाती हूं. यदि मैं भ्रष्टाचार करती हूं या किसी से अवैध लेनदेन करती हूं तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं अन्यथा मंत्री भजन लाल जाटव को इस्तीफा देना चाहिए.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: ग्रामीण ओलंपिक खेल का अंतिम चरण 10 अक्टूबर से होगा शुरू, सभी तैयारियां पूरी
Kota News: बेंच प्रेस चैपिंयनशिप में 17 जिलों के 300 खिलाड़ियों ने आजमाई किस्मत, 10 को मिला सम्मान