Ranjita Koli Surrounded Congress: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) द्वारा शुरू किया गया कार्यक्रम नहीं सहेगा राजस्थान के तहत प्रदेश भर के बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी जयपुर (Jaipur) में एक अगस्त को सचिवालय का घेराव करेंगे. इसकी तैयारी के लिए अभी कुछ दिन पहले ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) भरतपुर आए थे. उन्होंने यहां भरतपुर संभाग के बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और  उन्हें संभाग के प्रत्येक जिले से कार्यकर्ताओं को एक अगस्त को सचिवालय के घेराव के लिए जयपुर ले जाने जिम्मेदारी दी.


वहीं एक अगस्त को जयपुर सचिवालय का घेराव करने को लेकर भरतपुर के सांसद रंजीता कोली ने प्रेस से वार्ता करते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस की सरकार में आए दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म और दलितों पर अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं. सांसद रंजीता कोली ने कहा की जब मैंने भरतपुर में हो रहे अवैध खनन को लेकर आवाज उठाई, तो मुझ पर जानलेवा हमला किया गया. मुझ पर चार बार जानलेवा हमला हुआ. वहीं कांग्रेस की विधायक दिव्या मदेरणा ने अपने आपको असुरक्षित बताते हुए अपने ही सरकार पर सवाल उठाया. 


 'जब महिला सांसद और विधायक सुरक्षित नहीं तो...'
सांसद ने कहा की जब महिला सांसद और विधायक सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर आम जनता को कांग्रेस सरकार में सुरक्षा में कैसे मिल पाएगी. सांसद ने करौली जिले की नादौती में हुई दलित युवती की हत्या को लेकर भी सरकार पर सवालिया निशान लगाए. उन्होंने कहा कि भरतपुर जिले का मेवात क्षेत्र देश में साइबर क्राइम में नंबर वन पर है. सांसद ने स्थानीय विधायक और मंत्री का साइबर क्राइम करने वाले आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया.


सांसद ने कहा की राजस्थान में अपराध बढ़ रहा है और भ्रष्टाचार हो रहा है. इन सभी को स्थानीय मंत्रियों का संरक्षण प्राप्त है. आगामी एक अगस्त को बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत जयपुर सचिवालय का घेराव करेंगे.


Rajasthan News: पुलिस से परेशान कारोबारी ने डीएसपी कार्यलय के बाहर पेट्रोल डालकर आग लगाई, 50 फीसदी झुलसा