BJP National Council Meeting: दिल्ली में दो दिन बीजेपी (BJP) का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो गया है. इसके लिए बीजेपी की पूरी तैयारी है. राजस्थान से बीजेपी की तरफ से 561 लोग दिल्ली में भाग ले रहे हैं. वहां पर बीजेपी के नेता पंजीकरण करवाकर कार्यक्रम में शामिल हो गए हैं. दो दिन तक वहां पर राजस्थान बीजेपी के नेताओं को जीत के मंत्र दिए जाएंगे. राजस्थान के बीजेपी नेता विमल अग्रवाल दिल्ली में व्यवस्था की जिम्मेदारी देख रहे हैं.
विमल ने बताया कि इस अधिवेशन में कई सत्र होंगे. जिसमें सभी को जीत के टिप्स दिए जाएंगे. राजस्थान में बीजेपी की सरकार आई है. इसलिए पार्टी यहां पर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. वो सारे विकल्प अजमा रही है, जिसमें पार्टी को जीत मिल सके. राष्ट्रीय अधिवेशन में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनियां समेत कई दिग्गज पहुंच गए हैं. उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव 2024 के विजय संकल्प को लेकर लोकसभा कार्ययोजना बैठक चल रही है, जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का लोकसभा चुनाव के विजय संकल्प को लेकर देशभर के पार्टी पदाधिकारियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन मिल रहा है. वहां से गृहमंत्री अमित शाह के साथ सतीश पूनियां 20 फरवरी को बीकानेर संभाग में लोकसभा चुनाव कार्ययोजना बैठक में रहेंगे.
ये लोग दिल्ली पहुंचे
राजस्थान बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं की तस्वीरें सामने आ रही हैं. दिल्ली में राजस्थान की तरफ से मुख्यमंत्री, दो डिप्टी सीएम, मंत्री, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, कार्यसमिति के सदस्य वहां पर पहुंचे हैं. दिल्ली में राजस्थान बीजेपी के सभी नेता कल तक रहेंगे. वहां से आने के बाद पार्टी के संगठनात्मक बदलाव की चर्चा है. राजस्थान बीजेपी से दिल्ली जाने के लिए कई दिनों से बैठकें चल रहीं थी. जिसके बाद यह सब संभव हो पाया है.
ये भी पढ़ें-Rajasthan IPS Transfer: राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 65 आईपीएस अधिकारियों का तबादला