(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BJP New President: BJP ने राजस्थान समेत इन 4 राज्यों में बदले प्रदेशाध्यक्ष, जानें- किसे मिली कहां की कमान?
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सम्राट चौधरी को बिहार बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष, सीपी जोशी को राजस्थान, मनमोहन सामल को ओडिशा, वीरेंद्र सचदेवा को दिल्ली बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया.
BJP Politics: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज कुछ अहम फैसले लिए है. दरअसल, बीजेपी ने आज बिहार, दिल्ली, राजस्थान और ओडिशा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्षों को बदला है. यह फैसला बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा लिया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सम्राट चौधरी को बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बनाया है. वहीं सीपी जोशी को राजस्थान का पार्टी प्रदेश अध्यक्ष, इसके साथ ही मनमोहन सामल को ओडिशा का पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और वीरेंद्र सचदेवा को दिल्ली बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.
दिल्ली के नए बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा
दरअसल, वीरेंद्र सचदेवा एमसीडी चुनाव के बाद पूर्व अध्यक्ष आदर्श सचदेवा द्वारा इस्तीफा देने के बाद से बतौर कार्यकारी अध्यक्ष रूप में काम कर रहे थे. दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के नवयिुक्त स्थायी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा साल 1988 से ही राजनीति में सक्रिय हैं. वह बीजेपी चांदनी चौक जिला के उपाध्यक्ष व महामंत्री भी रह चुके हैं. साल 2007 में वे चांदनी चौक के जिलाध्यक्ष बनाए गए थे. इसके बाद साल 2014 में मयूर विहार जिले के अध्यक्ष भी चुने गए. साल 2009 में प्रदेश में मंत्री रहे और 2017 में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए। अब उन्हें दिल्ली बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
BJP national president JP Nadda appointed CP Joshi as party State President of Rajasthan, Manmohan Samal as Odisha's party State President and Virendra Sachdeva as Delhi BJP State President. pic.twitter.com/LtfxGD6bw8
— ANI (@ANI) March 23, 2023
सम्राट चौधरी को बिहार बीजेपी की कमान
बिहार बीजेपी के नए बॉस अब सम्राट चौधरी हैं. आलाकमान ने उन्हें बिहार बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. दरअसल, सम्राट चौधरी अभी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में हैं. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के बाद अब पार्टी की कमान सम्राट चौधरी के हाथों में सौंपी गई है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के द्वारा जारी पत्र में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सम्राट चौधरी को सौंपी गई है. बता दें कि संजय जायसवाल अभी तक इस पद को संभाल रहे थे और उनका कार्यकाल पिछले साल ही समाप्त हो गया था.
मनमोहन सामल को ओडिशा बीजेपी की कमान
ओडिशा के पूर्व राजस्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनमोहन सामल को पार्टी ने अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. मनमोहन सामल ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में समीर मोहंती का स्थान लेंगे. प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मोहंती का तीन साल का कार्यकाल इसी साल जनवरी में खत्म हुआ था. बता दें कि बीजेपी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाल को ओडिशा की कमान सौंपी है, ताकि बेहतर रणनीतियां बनाई जा सके और राज्य में बहुमत से बीजेपी की सरकार बने. पार्टी ने अभी से अपनी तैयारियां तेज कर दी है.
सतीश पूनियां की जगह लेंगे सीपी जोशी
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने सतीश पूनियां की जगह चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी को बीजेपी का नया प्रदेशाध्यक्ष बनाया है. वहीं सतीश पूनियां का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया था. दरअसल, सीपी जोशी हाल ही में हुए ब्राह्मण पंचायत में शामिल हुए थे. ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान में आगामी चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने प्रदेश के ब्राह्मण समाज को साधने के लिए ये अहम फैसला लिया है. सीपी जोशी राजस्थान की चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से सांसद हैं. उन्होंने साल 2014 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था. इसके बाद पार्टी ने दोबारा उन पर भरोसा जताया और उन्हें टिकट दिया.