Rajasthan Election 2023: राजस्थान में कुलदीप बिश्नोई को मिली जिम्मेदारी तो दी ये प्रतिक्रिया, कहा- हम अपनी वफा को...
Rajasthan Elections: बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई को पार्टी हाईकमान ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें राजस्थान में सह प्रभारी नियुक्त किया है. लंबे समय से वो राजस्थान में चुनावी बैठकें भी कर रहे थे.
Rajasthan News: हरियाणा बीजेपी के नेता कुलदीप बिश्नोई को पार्टी हाईकमान ने राजस्थान में बड़ी जिम्मेदारी दी है. बीजेपी ने बड़ा दाव खेलते हुए राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले कुलदीप बिश्नोई का कद बढ़ाकर एक तो उन्हें खुश कर दिया है दूसरा राजस्थान में बिश्नोई समाज के वोटों के लिए बड़ी चाल चली है. कुलदीप बिश्नोई को राजस्थान में सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. नई जिम्मेदारी मिलने को लेकर कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट कर बीजेपी आलाकमान का आभार जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आपने विश्वास का पहला कदम बढ़ाया है.
बिश्नोई ने लिखा- हम अपनी वफा से इसको मंजिल तक ले जाएंगे, वो इबारत लिख देंगे सफलता की, अहंकारियों के तख्तो-ताज़ हिल जाएंगे. दिल की गहराइयों से पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं. विश्वास दिलाता हूं कि आपकी आशाओं और अपेक्षाओं से बढ़कर खरा उतरूंगा.
कुलदीप बिश्नोई की राजस्थान में बढ़ी दिलचस्पी
हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई की राजस्थान में बढ़ती जा रही है. बिश्नोई पिछले काफी समय से राजस्थान में चुनावी बैठकें भी कर रहे थे. चौधरी भजनलाल के बाद हरियाणा और पंजाब में कुलदीप बिश्नोई से बड़ा कोई बिश्नोई समाज का नेता नहीं है. कुलदीप को बिश्नोई महासभा का संरक्षक भी बनाया गया है. राजस्थान में 7 लोकसभा सीटों और 37 विधानसभा सीटों पर बिश्नोई समाज का प्रभाव भी है. है। मौजूदा समय में बिश्नोई समाज से 5 विधायक भी है.
कुलदीप के जरिए बिश्नोई समाज को साधने का प्रयास
बीजेपी कुलदीप बिश्नोई के जरिए राजस्थान के बिश्नोई समाज को साधने का काम करने वाली है. कुलदीप बिश्नोई अगस्त 2022 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. कुछ दिन पहले राजस्थान में अपने पिता भजनलाल की पुण्यतिथि पर कुलदीप बिश्नोई राजस्थान में उनकी एक प्रतिमा का भी अनावरण किया था. यहीं नहीं कुछ दिन पहले समाज की एक धर्मशाना की नींव भी रखी गई थी. अब बीजेपी ने राजस्थान का चुनावी रण जीतने के लिए कुलदीप कुलदीप बिश्नोई को जिम्मेदारी सौंपी है.