Bharatpur News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर जिले (Bharatpur) में गुरुवार (29 जून) को बीजेपी (BJP) राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आ रहे हैं. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष नड्डा भरतपुर में जिला बीजेपी के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करेंगे, उसके बाद जिले की नदबई विधानसभा क्षेत्र (Nadbai Assembly Constituency) में जनसभा को संबोधित करेंगे.  


राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर प्रदेश बीजेपी के पदाधिकारी कई दिनों से जोरशोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं. नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ दो दिन भरतपुर रहे और सभी पदाधिकारियों को अधिक से अधिक भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी. भरतपुर में राजेन्द्र राठौड़ ने कामां विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जेपी नड्डा के जनसभा के लिए विशेष रणनीति बनाई. राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर तैयारियों के सिलसिले में राजस्थान के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी भरतपुर पहुंचे, यहां पहुंच कर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी. 


पुरानी परंपरा के हिसाब से बीजेपी ने घर- घर बांटे पीले चावल


भरतपुर जिले में एक पुरानी परम्परा है, जहां कोई भी शुभ कार्य से पहले पीले चावल घर- घर बांट कर निमन्त्रण दिया जाता है. यहां शादियों में भी पीले चावल बांटे जाते हैं, बारात में जाने के लिए भी घर- घर पीले चावल बांटे जाते है. उसी परंपरा को निभाते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा में से पहले, ग्रामीण क्षेत्रों में घर- घर चावल देकर निमंत्रण दिया. 


बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहन रारह के नेतृत्व में, पार्टी कार्यकर्ताओं ने भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव में चावल देकर निमंत्रण दिया. भरतपुर संभाग के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गुरुवार (29 जून) के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोरशोर से लगे हुए हैं. 


हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे जेपी नड्डा


जानकारी के अनुसार बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को भरतपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे, उसके बाद सीधा भरतपुर जिला बीजेपी कार्यालय के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. मौके से ही जेपी नड्डा राजस्थान में अन्य जिलों के बीजेपी कार्यालयों का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. नवनिर्मित कार्यालय उद्घाटन के बाद भरतपुर में कार्यकर्ताओं को आने वाले चुनाव में जीत का मंत्र देंगे, उसके बाद हेलीकॉप्टर से ही नदबई जायेंगे जहां जनसभा को सम्बोधित करेंगे. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: दिल्ली में कांग्रेस की बैठक में कई बातों पर बनी सहमति, संगठन में बदलाव की रूपरेखा तैयार