Rajasthan News in Hindi: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, बीजेपी के नेता कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष कर रहे हैं.इस बार बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय सचिव ने राजस्थान की भूमि को दुष्कर्म की भूमि करार दिया है. बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव और  राजस्थान की सह प्रभारी विजया रहाटकर ने कोटा में कहा कि राजस्थान सरकार सभी मोर्चों पर फेल है. उन्होंने कहा कि जनता इसके फेल कार्ड को अच्छी तरह से जानती है. साढे चार साल तक कुर्सी युद्ध में व्यस्त रही. जनता की भयानकतम उपेक्षा करने वाली गहलोत सरकार विधानसभा चुनाव के मतदान के साथ ही जनता द्वारा बदल दी जाएगी. बीजेपी प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी. 


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर लगाए ये आरोप


रहाटकर ने आरोप लगाया कि राजस्थान वह पवित्र भूमि है, जहां महिला अस्मिता की रक्षा के लिए लोगों ने अपने प्राणों का उत्सर्ग किया है. इस पवित्र भूमि को 3 साल से गहलोत सरकार ने लज्जित कर रखा है. राज्य सरकार के कुशासन के कारण तीन सालों से राजस्थान महिला बलात्कार में नंबर एक पर चल रहा है. कोटा के विधायक और राजस्थान सरकार में मंत्री शांति धारीवाल सदन में कहते हैं कि क्या करें यह मर्दों का प्रदेश है.इस तरह की बात करते हुए उन्हें लज्जा नहीं आई. इस अशिष्ट भाषा का मुख्यमंत्री को खंडन करना चाहिए था, मगर मुख्यमंत्री का मौन, स्वीकृति ही मानी जाएगी. कोटा की महिला शक्ति विधायक एवं मंत्री शांति धारीवाल कोटा से ही, उन्हें सबक सिखाएगी और पराजित कर घर बिठाएगी.
  
महिलाओं के खिलाफ अपराध के आंकड़े गिनाए


बीजेपी नेता ने कहा कि केवल 55 महीनों की सरकार में 10 लाख से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए हैं. महिलाओं के खिलाफ अपराध के 1 लाख 90 हजार से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए हैं. वहीं 7600 से ज्यादा निर्दोष नागरिकों की हत्या और 30 हजार से ज्यादा बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं. यह इस बात का घोतक है कि राजस्थान को अपराधियों के भरोसे छोड़ दिया गया है. रहाटकर ने कहा राजस्थान महिलाओं के मान सम्मान की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीरों की धरती है,इसे कांग्रेस की गहलोत सरकार के कुशासन में राजस्थान को दुष्कर्म की भूमि बना दिया है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया का सीएम अशोक गहलोत पर बड़ा हमला, ओबीसी आरक्षण को लेकर उठाए ये सवाल