Rajasthan Elections: आरएलपी (RLP) सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने साफ कर दिया है कि वह राजस्थान विधानसभा चुनाव बीजेपी (BJP) या कांग्रेस (Congress) किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे बल्कि अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे. हालांकि राज्य की जनता क्या चाहती है? हनुमान बेनीवाल को बीजेपी, कांग्रेस या आम आदमी पार्टी (AAP) में से किसके साथ गठबंधन करना चाहिए. एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे में इसको लेकर राजस्थान की जनता से सवाल पूछा गया. सबसे ज्यादा लोगों ने कहा कि बेनीवाल को बीजेपी के साथ जाना चाहिए.


सर्वे के नतीजे बताते हैं कि 48 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि हनुमान बेनीवाल बीजेपी के साथ गठबंधन करें. वहीं 26 प्रतिशत लोगों का मानना है कि बेनीवाल को सत्तारूढ़ कांग्रेस के साथ जाना चाहिए. हालांकि 10 प्रतिशत लोगों का कहना है कि हनुमान बेनीवाल को दिल्ली और पंजाब की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करना चाहिए. जबकि 16 प्रतिशत लोगों ने 'पता नहीं' में जवाब दिया. 


गठबंधन को लेकर क्या बोले हनुमान बेनीवाल?
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह 2023 के विधानसभा चुनाव में किसी के पक्ष में नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा, ''हम बीजेपी या कांग्रेस के पक्ष में नहीं जाएंगे. हम मजबूती के साथ अकेले लड़ेंगे.'' क्या चुनाव के बाद बेनीवाल किसी के साथ जा सकते हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद अगर हमें सम्मानजनक सीट मिलती है तो हम क्यों किसी पार्टी के साथ जाएंगे. बेनीवाल ने कहा कि सम्मानजनक सीट मिलने पर अपने-आप लोग उनके पास चले आएंगे. हम कांग्रेस या बीजेपी के साथ तो नहीं जाएंगे. 


ABP न्यूज़ के लिए सी वोटर ने राजस्थान के चुनाव का पहला सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 14 हजार 85 लोगों से बात की गई है . इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति के मौजूदा मुद्दों पर त्वरित सर्वे भी किया गया है. जिसमें 1 हजार 885 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 25 जुलाई तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें- ABP News C Voter Survey: क्या राजेंद्र गुढ़ा विवाद से चुनाव में कांग्रेस को नुकसान होगा? सर्वे में लोगों ने दिए चौंकाने वाले जवाब