Abp News C Voter Survey: AAP के राजस्थान में चुनाव लड़ने से बिगड़ सकता है कांग्रेस का गणित, सर्वे में बड़ा खुलासा
Abp C Voter Survey: राजस्थान में दिसंबर से पहले विधानसभा चुनाव कराए जाने वाले हैं. इसे देखते हुए एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर जुलाई में सबसे बड़ा ओपिनियन पोल कराया.
Rajasthan News: दिल्ली और पंजाब की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) ने राजस्थान में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं इसके प्रदेश अध्यक्ष यह तक दावा कर रहे हैं कि जीतकर पार्टी सरकार भी बनाएगी. राजस्थान में हालांकि मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच रहेगा लेकिन आम आदमी पार्टी की एंट्री से दोनों पार्टियों को वोट का नुकसान हो सकता है. इसके चुनावी समर में उतरने पर किस पार्टी को कितना नुकसान हो सकता है, इसको लेकर एबीपी सी-वोटर के सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ है.
राजस्थान में एबीपी ने चुनाव को लेकर बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस पोल में लोगों से विभिन्न तरह के सवाल पूछे गए हैं जिसमें आम आदमी पार्टी की संभावना पर भी सर्वे हुआ है. वहीं, आप बीजेपी और कांग्रेस में से किसे ज्यादा नुकसान पहुंचाएगी, इसको लेकर एक सर्वे किया गया तो पता चला कि इससे सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को हो सकता है. सर्वे में 47 फीसदी ने माना कि कांग्रेस को नुकसान हो सकता है जबकि 27 फीसदी लोगों का कहना था कि बीजेपी को नुकसान झेलना पड़ सकता है. वहीं, 26 प्रतिशत लोगों ने अपना जवाब 'पता नहीं' में दिया.
आप के बड़े नेताओं का राजस्थान दौरा शुरू
राजस्थान में आम आदमी पार्टी ने चुनाव में उतरने के लिए अपनी रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है. इसी के तहत दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल राजस्थान का दौरा भी कर चुके हैं. श्रीगंगानगर में उन्होंने एक रैली को भी संबोधित किया था जिसमें सीएम अशोक गहलोत पर यह आरोप लगाए थे कि वह लोगों को हर दिन एक नया झुनझुना थमा रहे हैं.
ABP न्यूज़ के लिए सी वोटर ने राजस्थान के चुनाव का पहला सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 14 हजार 85 लोगों से बात की गई है. इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति के मौजूदा मुद्दों पर त्वरित सर्वे भी किया गया है. जिसमें 1 हजार 885 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 25 जुलाई तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें- Bhilwara: भीलवाड़ा मामले को लेकर राजस्थान सरकार पर भड़के सीपी जोशी, सीएम गहलोत से मांगा इस्तीफा