BJP Target Congress In Parivartan Sankalp Yatra : राजस्थान (Rajasthan) के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) जिले के त्रिनेत्र गणेश जी से शुरू हुई भारतीय जनता पार्टी (BJP) की परिवर्तन संकल्प यात्रा (Parivartan Sankalp Yatra) करौली (Karauli) और धौलपुर (Dholpur) होते हुए बुधवार देर शाम भरतपुर पहुंची. वहीं बीजेपी की सवाई माधोपुर से शुरू हुई परिवर्तन संकल्प यात्रा के साथ चल रहे नेताओं ने गुरुवार को भरतपुर बीजेपी कार्यालय प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और परिवर्तन संकल्प यात्रा के आयोजक अरुण चतुर्वेदी ने भरतपुर में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस पर निशाना साधा.


उन्होंने कहा कि ऐसा क्या कारण है की अपराधी जब गोली चलाते हैं, तो पुलिस के सीने पर लगती है और पुलिस जब गोली चलाती है तो अपराधियों के पैरों में लगती है. उन्होंने कहा की भरतपुर पिछले चार सालों में क्राइम कैपिटल बनकर उभरा है. अरुण चतुर्वेदी ने लाल डायरी के मुद्दे पर बोलते हुए कहा " मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, बीजेपी लाल, पीली, हरी डायरी की बात कर रही है. लाल डायरी में कुछ नहीं था. अगर लाल डायरी में कुछ नहीं था तो विधानसभा के पटल पर कांग्रेस के मंत्री जब इस विषय पर बोल रहे थे तो उन्हें क्यों सस्पेंड किया गया."


अरुण चतुर्वेदी ने क्या कहा
उन्होंने कहा कि सदन के पटल पर बात रखने का विधानसभा के किसी भी सदस्य का अधिकार होता है. वह किसी भी दस्तावेज को दिखा सकता है जब वह दस्तावेज दिखाने जा रहे थे, तो सारे विधायक और मंत्री उनके ऊपर टूट पड़े और उनकी पिटाई की. अगर लाल डायरी में कुछ नहीं था, तो पिटाई की क्यों की और बाद में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. उन्होंने कहा कि  भरतपुर में हर कर्मचारी की बोली लग रही है. सीएम की कुर्सी के नीचे ढाई करोड़ रूपये और सोने की सिल्ली मिलती है, जिसके बाद सारा पुलिस प्रशासन सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस मामले को रफादफा कर देता है. उन्होंने कहा कि बाद में ईडी ने जांच शुरू की. यहां पुलिस थानों और मास्टरों की बोली लग रही है. युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, मगर अभी तक 19 परीक्षाओं को रद्द कर चुकी हैं. बता दें परिवर्तन यात्रा अभी तक 15 विधानसभा से होकर निकल चुकी है.


Rajasthan: 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' में BJP नेता ने कार्यकर्ता को साफा फेंक कर मारा, आमसभा में कुर्सियां रहीं खाली