Bharatpur: BJP की परिवर्तन संकल्प यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए बुलाई गई महिला डांसर, कार्यकर्ताओं ने कराया अश्लील डांस
Rajasthan BJP Yatra: परिवर्तन संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में लोग एकत्रित नहीं हो पा रहे और कुर्सियां खाली रह जाती हैं. इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों के मनोरंजन के लिए महिला डांसर को बुलाया.
BJP Parivartan Sankalp Yatra: राजस्थान के सवाई माधोपुर में 2 सितंबर से शुरू हुई BJP की परिवर्तन संकल्प यात्रा अब भरतपुर में चल रही है. 7 सितंबर को परिवर्तन यात्रा भरतपुर जिले की कामां नगर विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. इस दौरान भीड़ इकट्ठा करने के लिए महिला डांसर्स से अश्लील डांस करावाया गया, जिसका लोगों ने खूब लुत्फ उठाया.
बीते सात सितंबर को भरतपुर के कामां विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा पहुंची थी. भगत सिंह चौराहा के पास कामां कस्बे में यात्रा के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भीड़ जुटाने के लिए कार्यकर्ताओं ने महिला डांसर बुलाई थी. यहां महिला डांसर ने अश्लील डांस किया. कार्यक्रम से पहले महिला डांसर द्वारा किए गए डांस और अश्लील गाने का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. यहां तक की बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी महिला डांसर के साथ डांस किया.
आम सभा में खाली मिलीं कुर्सियां
गौरतलब है कि बीजेपी परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में लोग एकत्रित नहीं हो पा रहे और कुर्सियां खाली रह जाती हैं. इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों के मनोरंजन के लिए महिला डांसर को बुलाया. भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान भरतपुर में आम सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें कुर्सी खाली रही. संकल्प यात्रा की तरफ लोगों का रुझान ही नहीं है.
परिवर्तन संकल्प यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता काफी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन लोगों ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा से दूरी बना रखी है. लोगों का कहना है कि जो संभावित प्रत्याशी है वो ही अपने समर्थकों को लेकर यात्रा में भीड़ जुटाने का काम कर रहे हैं, लेकिन फिर भी भीड़ नहीं जुट आप रहे.