Rajasthan Elections: बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा का शुभारम्भ, जेपी नड्डा ने झंडी दिखाकर किया रवाना
Rajasthan Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरू की जा रही संकल्प यात्रा में सभी रथ एक जैसे बनाए गए हैं. सभी सुविधाओं से सुसज्जित है रथ में सभी सुविधाएं दी हैं.
![Rajasthan Elections: बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा का शुभारम्भ, जेपी नड्डा ने झंडी दिखाकर किया रवाना BJP Parivartan Sankalp Yatra JP Nadda in Sawai Madhopur Ahead of Rajasthan Elections 2023 ANN Rajasthan Elections: बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा का शुभारम्भ, जेपी नड्डा ने झंडी दिखाकर किया रवाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/02/aa6ad19a3e1cafcfd6d610fb450c3e2f1693648569418758_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP Parivartan Sankalp Yatra: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरुआत हो गई है. 2 सितंबर शनिवार को सवाई माधोपुर में त्रिनेत्र गणेश जी पूजा से बीजेपी ने इस यात्रा का आरंभ किया है. परिवर्तन संकल्प यात्रा को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया सहित कई जिलों के भाजपा पदाधिकारी पहुंचे हैं.
बीजेपी द्वारा परिवर्तन संकल्प यात्रा शुरू करने से पहले सवाई माधोपुर के दशहरा मैदान पर जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में राजस्थान में सत्ता परिवर्तन का संकल्प लेकर यात्रा की शुरुआत की गई है.
यात्रा शुरू करने से पहले त्रिनेत्र के चरणों में जेपी नड्डा
परिवर्तन संकल्प यात्रा शुरू करने से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, संकल्प यात्रा के संयोजक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी टोंक सवाईमाधोपुर के सांसद सुखवीर सिंह जोनपुरिया ने त्रिनेत्र गणेश जी के मंदिर में पूजा अर्चना की.
राजस्थान में चारों दिशाओं से परिवर्तन संकल्प यात्रा
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में चारों दिशाओं से परिवर्तन संकल्प यात्रा निकालने जा रही है. पहली यात्रा सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश जी के मंदिर से शुरू हुई है. इसके बाद रामदेवरा जैसलमेर, गोगामेड़ी मंदिर हनुमानगढ़ और बेणेश्वर धाम डूंगरपुर से शुरू की जाएगी. बाजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा राजस्थान की सभी 200 विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगी. संकल्प यात्रा लगभग 9000 हजार किलोमीटर का सफऱ तय करेंगी.
बीजेपी की संकल्प यात्रा 18 दिन में सफर तय करेगी
सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश जी से शुरू हुई परिवर्तन संकल्प यात्रा लगभग 18 दिन में भरतपुर और जयपुर संभाग में 1850 किलोमीटर का सफर तय करते हुये 47 विधानसभाओं में होकर निकलेगी और यात्रा का समापन जयपुर में होगा. परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान लगभग 72 सभाएं आयोजित की जाएगी. प्रत्येक दिन यात्रा में एक बड़ी जनसभा क आयोजन किया जायेगा जिसमे केंद्रीय मंत्री या केंद्रीय नेता जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
परिवर्तन संकल्प यात्रा के रथ एक जैसे
भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरू की जा रही संकल्प यात्रा में सभी रथ एक जैसे बनाए गए हैं. सभी सुविधाओं से सुसज्जित है रथ में सभी सुविधाएं दी हैं. रथ में सोफे भी लगे है जिस पर 5-6 लोग बैठकर आरामदायक सफर कर सकते हैं. रथ में एसी, वॉशरूम, चार्जिंग पॉइंट, टीवी लगा है. रथ में साउंड सिस्टम भी लगा है.
यह भी पढ़ें: Kota News: देव दर्शन यात्रा के बाद कोटा पहुंचीं वसुंधरा राजे, कोचिंग स्टूडेंट की मौत पर जताई चिंता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)