Rajasthan: BJP की परिवर्तन यात्रा को 5 दिन पूरे, कल उदयपुर पहुंचेंगे, दिल्ली सांसद मनोज तिवारी की होगी सभा
भाजपा की परिवर्तन यात्रा का आज 5 दिन हो गए हैं. कल यात्रा उदयपुर आएगी. दिल्ली सांसद मनोज तिवारी आएंगे.उदयपुर में कल मनोज तिवारी की बड़ी सभा होगी जिसमे। वह संबोधित करेंगे
BJP Parivartan Yatra: मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियां और कांग्रेस के खिलाफ उनकी कार्यकाल की कमियां उजागर कर अपनी सरकार बनाने के मकसद से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को 5 दिन हो गए हैं. यात्रा 3 सितंबर को निकली थी और वागड़ क्षेत्र यानी डूंगरपुर बांसवाड़ा में पूरी करने के बाद अब कल मेवाड़ यानी उदयपुर जिले में पहुंचेगी. उदयपुर में पहुंच रही इस परिवर्तन यात्रा की शाम को आम सभा हुई.
खास बात यह है कि आम सभा को संबोधित करने के लिए बीजेपी दिल्ली के पुर्व प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, फ़िल्म अभिनेता और गायक मनोज तिवारी शामिल हुए. पार्टी ने इसके लिए जमकर तैयारियां की थीं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि वागड़ में लोगों का काफी सहयोग रहा और बड़ी संख्या में यात्रा से जुड़े, अब उदयपुर जो कि बीजेपी का गढ़ है यहां यात्रा आएगी.
पांच दिनों में यात्रा में क्या हुआ
परिवर्तन यात्रा 3 सितंबर को वागड़ के आदिवासी के तीर्थ बेणेश्वर धाम से निकली थी. यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. यहां लोग बड़ी संख्या में जुटे थे. यहां से निकलने के बाद डूंगरपुर की आसपुर, डूंगरपुर और फिर चौरासी विधानसभा में पहुंची. तीन ही विधानसभा में आमसभा हुई. 4 सितंबर को बांसवाड़ा जिले में प्रवेश हुई जहां सागवाड़ा, गढ़ी, बागीदौरा और कुशलगढ़ विधानसभा पहुंची जहा अभी कांग्रेस का राज है.
फिर 5 सितंबर को बांसवाड़ा के ही घाटोल विधानसभा जहां भाजपा का राज है वहां पहुंची और यहीं से प्रतापगढ़ जिले में पहुंची जहां जिले की दोनों विधानसभा पर कांग्रेस के विधायक है. अब आज शाम तक उदयपुर खेरवाड़ा जहां कांग्रेस से विधायक है यहां पहुंचेगी. सभी विधानसभा क्षेत्रों में आम सभा हुई और पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों को गिनाया और कांग्रेस पर हमलावर रही. यह यात्रा 21 सितंबर को कोटा में समाप्त होगी.
यह भी पढ़ें: Parliament Special Session: CM गहलोत बोले- 'बिना एजेंडा घोषित किए संसद का विशेष सत्र बुलाया गया, ऐसा खतरनाक खेल...'