Gajendra Singh Shekhawat Attack On CM Ashok Gehlot: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) दो सितंबर यानी आज से प्रदेशभर में परिवर्तन यात्रा (Parivartan Yatra) की शुरुआत करने जा रही है. वहीं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने जोधपुर (Jodhpur) के सर्किट हाउस में परिवर्तन यात्रा को लेकर प्रेस वार्ता की. उन्होंने परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम के बारे में बताया. 


उन्होंने बताया कि यह यात्रा 18 दिन में 2574 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इस दौरान यात्रा जोधपुर संभाग की 33, नागौर की 10, अजमेर की 8 समेत कुल 51 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया जाएगा. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फूड पैकेट योजना पर सवाल खड़े किए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फूड पैकेट योजना पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा "आम दुकानदार जब दुकान पर किसी तरह की मिलावट करता है, तो उसे उठाकर जेल में डाल दिया जाता है, जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फोटो लगे फूड पैकेट में मिलावट मिली. इस मामले पर अभी तक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई." 


'पार्टी जो कहेगी वो ही करूंगा'
इस दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत से पत्राकरों ने पूछा कि क्या वो सरदारपुरा विधानसभा सीट पर उतर सकते हैं. इसके जबाव में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने कहा कि मैंने तो लोकसभा के चुनाव की भी तैयारी नहीं की है. पार्टी जो कहेगी वो ही करूंगा. पार्टी कहेगी लोकसभा चुनाव लड़ो तो लडूंगा. पार्टी मना करेगी तो नहीं लडूंगा. वैसे ही विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा जाएगा, तो लडूंगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने चुनाव लड़ना कोई बड़ा टास्क नहीं है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री शेखावत ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना भी साधा.


उन्होंने कहा गहलोत सरकार सबसे भ्रष्टतम है. बिना लेनदेन के तो कोई भी कम होता ही नहीं है. जल जीवन मिशन के मामले में भी ईडी ने छापेमारी की है. ये घोटालेबाजों की सरकार है. हर काम में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है.


Bageshwar Dham News: आज सीकर में लगेगा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, लाखों भक्त कथा में होंगे शामिल