एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan: जेपी नड्डा की मौजूदगी में सवाई माधोपुर से 2 सितंबर को शुरू होगी BJP की परिवर्तन यात्रा, क्यों पार्टी के लिए अहम है यह यात्रा
Rajasthan News: जनता पार्टी के कार्यकर्ता और जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी परिवर्तन यात्रा को लेकर उत्साहित हैं और यात्रा के स्वागत, सभा और रात्रि विश्राम की तैयारियों में लग गए हैं.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है और दोनों ही पार्टियां भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने चुनावी नैया को पार करने के लिए एक- दूसरे खिलाफ ताल ठोक दी है. पूर्वी राजस्थान को फतह करने के लिए दोनों ही पार्टियां जोर लगा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी फोकस पूर्वी राजस्थान पर है. अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 7 सितम्बर को कामां विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी में प्रस्तावित दौरा बताया जा रहा है तो भारतीय जनता पार्टी भी राजस्थान में परिवर्तन यात्रा शुरू करने का रही है. राजस्थान में चार जगह से परिवर्तन यात्रा शुरू होगी जो सभी विधानसभा में पहुंचकर कर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चुनावी माहौल बनाएगी.
2 सितम्बर की शुरू होगी यात्रा
भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2 सितम्बर को सवाई माधोपुर के रणथम्भौर में स्थित त्रिनेत्र गणेश जी से परिवर्तन यात्रा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के नेतृत्व में शुरू होगी. यात्रा की शुरुआत कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे. परिवर्तन यात्रा त्रिनेत्र गणेश जी शुरू होकर भरतपुर संभाग के विभिन्न जिलों में होते हुए 6 सितम्बर को भरतपुर जिले के रूपवास कस्बे के घटौली के रास्ते से भरतपुर में प्रवेश करेगी.
भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा परिवर्तन का जोरदार स्वागत किया जायेगा. उसके बाद यात्रा खानसूरजापुर से होते हुए रूपवास,खानुआ ,शहदपुरा पिचूना ,उच्चैन व सेवर होते हुए भरतपुर पहुंचेगी. भरतपुर में आम सभा का आयोजन किया जायेगा.
कुम्हेर और सेंत होते हुए परिवर्तन यात्रा डीग पहुंचेगी जहां डीग के लक्ष्मण मंदिर पर यात्रा का स्वागत और आमसभा का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद परिवर्तन यात्रा कामां विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रस्थान करेगी. परिवर्तन यात्रा का कामां में अमरुका कैथवाड़ा व सीकरी में भव्य स्वागत किया जायेगा और नगर विधानसभा के बेर्रु में आमसभा और रात्रि विश्राम रहेगा. 8 सितम्बर को परिवर्तन यात्रा नगर से नदबई विधानसभा के लिए प्रस्थान करेगी. नगर से थून,रौनीजा ,पाली ,हलैना ,झालाटाला ,छोंकरवाड़ा ,भुसावर जगजीवनपुर होते हुये वैर विधानसभा में स्वागत सभा होगी.
परिवर्तन यात्रा को लेकर की तैयारी शुरू
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी परिवर्तन यात्रा को लेकर उत्साहित हैं और यात्रा के स्वागत, सभा और रात्रि विश्राम की तैयारियों में लग गए हैं. जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी मतदाता के साथ डोर टू डोर संपर्क कर रही है और परिवर्तन यात्रा को लेकर अभी तय नहीं हुआ कौन - कौन नेता मौजूद रहेंगे. यात्रा शुरू होने से पहले ही यात्रा का पूरा कार्यक्रम आ जायेगा की कौन - कौन प्रमुख लीडर यात्रा में मौजूद रहेंगे और आमसभा को सम्बोधित करेंगे .
बहुजन समाज पार्टी ने भी निकाली यात्रा
बहुजन समाज पार्टी द्वारा भी निकाली गई है सर्वजन हिताय -सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा. बहुजन समाज पार्टी का पूरा ध्यान पूर्वी राजस्थान पर है. वर्ष 2018 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को भरतपुर संभाग में 3 सीट पर जीत मिली थी और बहुजन समाज पार्टी भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए ही घातक सिद्ध होती है. बहुजन समाज पार्टी भी पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग पर नजर लगाए हुए है. बहुजन समाज पार्टी भाजप और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों का खेल बिगाड़ सकती है . अब देखने वाली बात होगी की जनता का मूड क्या है किसे ताज पहनाती है यह आने वाला समय बताएगा और कौन जीत कर जयपुर जाएगा यह आने वाला समय ही तय करेगा .
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement