Sanatan Dharma: स्टालिन के 'सनातन धर्म' वाले बयान पर चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में BJP! सतीश पूनियां ने किया पलटवार
Sanatan Dharma: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे एवं तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर राजस्थान में असर दिखने लगा है.
![Sanatan Dharma: स्टालिन के 'सनातन धर्म' वाले बयान पर चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में BJP! सतीश पूनियां ने किया पलटवार BJP preparing to make 'Sanatan Dharma' statement an election issue! Satish Poonia hit back ANN Sanatan Dharma: स्टालिन के 'सनातन धर्म' वाले बयान पर चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में BJP! सतीश पूनियां ने किया पलटवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/29/31e72a80ecfa4f3f9b919b1eaffb94f41685332591055745_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे एवं तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) द्वारा सनातन धर्म की डेंगू और मलेरिया से तुलना करने वाले बयान का असर अब राजस्थान में भी दिखने लगा है. उप नेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनियां (Satish Poonia) ने बड़ा पलटवार किया है.
'सृष्टि खत्म हो सकती है सनातन नहीं'
पूनियां ने कहा, 'हमने मंत्री उदयनिधि स्टालिन का बयान देखा, जिसमें वो डेंगू-मलेरिया से सनातन धर्म की तुलना कर रहे हैं और खत्म करने की बात कही है. सनातन धर्म कभी खत्म नहीं हो सकता, बल्कि सृष्टि खत्म हो सकती है. सनातम को खत्म करने का बयान देने वाले तात्कालिक संगठन खत्म हो सकते हैं. क्योंकि, वो जुगाड़ू विचार है. सनातन का विचार, राष्ट्रवाद का विचार और हिंदुत्व का विचार है जो कभी खत्म नहीं हो सकता है.'
'निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है बयान'
सतीश पूनियां ने आगे कहा कि उदयनिधि स्टालिन का बयान बेहद निंदनीय है. ऐसा बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. उनका इस तरह दिया गया विचार खत्म हो सकता है. लेकिन सनातन का विचार कभी खत्म नहीं हो सकता है. मंत्री के बयान पर पूनियां ने बड़ा पलटवार कर करके यह संकेत दे दिया है कि आगे यह चुनाव और परिवर्तन रैली में भी 'मुद्दा' बन सकता है.
चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी जारी
कुछ महीने पहले कर्नाटक में हुए विधान सभा चुनाव के दौरान बजंरग दल का जिक्र हुआ था. बजरंग बली का मुद्दा यहां पर छाया रहा है. अब तमिलनाडु सरकार के मंत्री के इस बयान पर यहां पर हंगामा मचना शुरू हो गया है. हालांकि, कांग्रेस बजरंगबली वाले बयान पर आक्रामक थी. मगर, अभी कोई भी बयान कांग्रेस की तरफ से नहीं आया है. मगर, यहां पर इसपर चर्चा शुरू हो गई है. इसे चुनावी मुद्दा भी बनाये जाने की तैयारी होने लगी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)