Rajasthan Politcs: जेपी नड्डा ने कहा- गहलोत ने विधायकों को दिया भ्रष्टाचार का लाइसेंस, बीजेपी और अन्य दलों में अंतर बताया
Rajasthan News: बीजेपी प्रमुख ने कहा कि राजस्थान में कानून भी सभी के लिए समान नहीं है. यदि कोई हिंदू त्योहार मनाया जाता है, तो इसे एक अलग नजरिए से देखा जाता है और दूसरे धर्म के त्योहार को लिए अलग से.
![Rajasthan Politcs: जेपी नड्डा ने कहा- गहलोत ने विधायकों को दिया भ्रष्टाचार का लाइसेंस, बीजेपी और अन्य दलों में अंतर बताया BJP President JP Nadda alleged Ashok Gehlot gave license of corruption to Congress MLAs Rajasthan Politcs: जेपी नड्डा ने कहा- गहलोत ने विधायकों को दिया भ्रष्टाचार का लाइसेंस, बीजेपी और अन्य दलों में अंतर बताया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/ad24708d31f8ec983b3c6b494b9d901c1688107656559584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharatpur News: बीजेपी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने गुरुवार को राजस्थान की अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) सरकार को घेरा. बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण की नीति और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. नड्डा ने कहा,''गहलोत सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है…उन्होंने (गहलोत) प्रत्येक विधायक को कई तरीकों से भ्रष्टाचार में लिप्त होने का लाइसेंस दिया है. जेपी नड्डा नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर चल रहे 'महा जनसंपर्क'अभियान के दौरान भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के नदबई में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे.
कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप
बीजेपी प्रमुख ने कहा,"यहां तक कि राजस्थान में कानून भी सभी के लिए समान नहीं है. यदि कोई हिंदू त्योहार मनाया जाता है, तो इसे एक अलग नजरिए से देखा जाता है और यदि कोई त्योहार किसी अन्य धर्म के लोगों द्वारा मनाया जाता है, तो उसे एक अलग तरीके से देखा जाता है. उन्होंने कहा कि यह गहलोत सरकार की तुष्टीकरण नीति का परिणाम है.''
रैली में नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ी है और विश्व के नेता अब पीएम की सराहना कर रहे हैं. नड्डा ने कहा, ''जब विश्व के नेता मोदी की प्रशंसा करते हैं, तो इससे कांग्रेस की पेट में दर्द होता है. वे मोदी को गाली देते रहते हैं, लेकिन जितना अधिक कांग्रेस ये सब कहती है, उतना ही अधिक भारत के 140 करोड़ लोग मोदी को अपना आशीर्वाद देते हैं.''
बीजेपी और अन्य दलों में अंतर बताया
उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी एक 'परिवार' की तरह है, जबकि अन्य सभी पार्टियां परिवार संचालित पार्टियां हैं. नड्डा ने कहा, ''यदि आप जम्मू-कश्मीर में एनसी या पीडीपी को वोट देते हैं,तो आप उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को वोट देते हैं. यदि आप पंजाब में शिअद को वोट देते हैं, तो आप बादल परिवार को वोट देते हैं. यदि आप बिहार में राजद को वोट देते हैं, तो आप लालू प्रसाद के परिवार को वोट देते हैं. यदि आप यूपी में सपा को वोट देते हैं,तो आप अखिलेश यादव के परिवार को वोट देते हैं. यदि आप बंगाल में तृणमूल को वोट देते हैं, तो आप ममता बनर्जी के परिवार को वोट देते हैं, यदि आप ओडिशा में बीजद को वोट देते हैं, तो आप नवीन पटनायक के परिवार को वोट देते हैं. यदि आप तेलंगाना में बीआरएस के लिए वोट करते हैं, तो आप केसीआर के परिवार के लिए वोट करते हैं. यदि आप महाराष्ट्र में शिवसेना को वोट देते हैं, तो आप उद्धव ठाकरे के परिवार को वोट देते हैं और यदि आप राकांपा को वोट देते हैं, तो आप शरद पवार के परिवार को वोट देते हैं. लेकिन अगर मोदी को वोट देते हैं, तो आप देश और अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करते हैं.
ये भी पढ़ें
Watch: सालेह मोहम्मद का जूते उठाए सुरक्षा गार्ड का वीडियो वायरल, विपक्ष ने साधा निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)