Rajasthan News: उदयपुर में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल की कार पर 27 अगस्त 2024 को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्याही फेंक दी थी. उसके बाद उन लोगों को गिरफ्तार किया गया था और फिर राजस्थान की सियासत में तूफ़ान आ गया था. घटना के बाद राधामोहन दास ने कहा था, अगर उन पर कोई हमला हुआ तो उसके लिए सचिन पायलट ही जिम्मेदार होंगे.


29 नवंबर 2024 को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. धमकी देने वाला आदमी फोन पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा था. राठौड़ को जिस वक्त धमकी भरा कॉल आया, तब वो दिल्ली में थे. सुबह 11:30 बजे किसी अनजान फोन नंबर से 4 से 5 बार फोन आया था. हालांकि, उस शख्स की गिरफ्तारी राजस्थान में हो गई थी.


विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की कार का पीछा किया गया
10 दिसंबर 2024 को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी जयपुर से अजमेर के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान जयपुर अजमेर हाईवे पर कार सवार युवकों ने देवनानी की कार का पीछा करके वीड‍ियो बनाया. बाद में संदिग्ध स्थिति को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई. टोल नाके पर भी पुलिस ने नाकाबंदी भी की लेकिन वो सभी फरार हो गए थे. काफी देर बाद उन सभी चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया था.


सीएम भजनलाल के काफिले में भी हो चुकी है घटना
11 दिसंबर 2024 को दोपहर में तीन बजे के आसपास जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल के काफिले में गलत साइड से एक गाड़ी ने घुसने का प्रयास किया. जिसकी वजह से एक एएसआई की मौत हो गई. उसके साथ ही कई अन्य पुलिस वाले घायल हो गए. हालांकि, इस घटना के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. उच्चस्तरीय जाँच के आदेश दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें- बारां में नेता के उत्पीड़न से परेशान होकर शख्स ने की आत्महत्या, पुलिस पर भी लगा ये आरोप