Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज बीजेपी कार्यकार्तओं ने सचिवालय का घेराव करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (rajendra rathore) और सीपी जोशी ( bjp cp joshi) ने किया. सुबह बीजेपी कार्यालय पर सभा को सम्बोधित किया गया और उसके बाद सचिवालय के घेराव की तरफ बीजेपी के कार्यकर्ता बढ़ गए.


सचिवालय से पहले ही पुलिस की बैरिकेडिंग रोकने का प्रयास किया गया. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को पुलिस ने रोकने का काम किया. इसके बाद वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया. इसी दौरान बीजेपी के महामंत्री भजनलाल शर्मा की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं एक बार बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा (kirodi lal meena) भी पुलिस के बीच घिर गए. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ता की तरफ हाथ उठाकर बुलाने का प्रयास भी किया. मगर कुछ देर में ही मामला शांत हो गया है. 


राठौड़ ने कहा-रिपीट नहीं डिलीट सरकार 


सचिवालय घेराव से पहले बीजेपी कार्यालय पर एक सभा को सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में 200 मिनी मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल बाद अशोक गहलोत सरकार को जनता की याद आई. अब मोबाइल फोन और अन्य चीजें बांटी जा रही है. इसके पहले सरकार को ये बातें क्यों याद नहीं आई. उन्होंने रीट के पेपर लीक को बड़ा मुद्दा बताया है. 


https://twitter.com/PandeyKumar313/status/1668592807165198347?t=gcFCgdLqFo_eX_qlAWiHmA&s=19


महामंत्री की तबीयत बिगड़ी और बाबा घिरे पुलिस के बीच 


सचिवालय महाघेराव के दौरान बीजेपी प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें तुरंत एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर अब उनकी तबीयत सामान्य बताई जा रही है. घेराव के बाद नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष ने हालचाल जाना. घेराव के दौरान बीजेपी के राज्य सभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने पूरी ताकत दिखाई. इस दौरान उन्हें पुलिस ने घेर लिया. उन्होंने हाथ उठाकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बुलाया. मगर कुछ देर बाद मामला शांत हो गया. इस दौरान वहां पर अफरा तफरी का माहौल बन गया था. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan: ट्विटर के पूर्व सीईओ के दावों पर सीएम गहलोत का बयान, कहा- 'उन्होंने साहस दिखाया लेकिन बीजेपी...'