Udaipur Politics: विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) नजदीक आते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के दौरे तेज हो रहे हैं.ऐसे में उदयपुर में बीजेपी (BJP) ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. बीजेपी ने शहर के हिरण मगरी सैटेलाइट हॉस्पिटल (Magri Satellite Hospital Udaipur) के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इसका कारण था हॉस्पिटल में आनन-फानन में लगाई जा रही दिवंगत कांग्रेस विधायक खेमराज कटारा की मूर्ति का अनावरण का कार्यक्रम. मूर्ति का अनावरण करने सीएम अशोक गहलोत खुद आ रहे हैं. बीजेपी इसी जगह पर लंबे समय से शहीद रतन लाल मीणा की मूर्ति लगाने की मांग कर रही थी. बीजेपी ने अब चेतावनी दी है कि अगर उसकी मांगें नहीं मानी गईं तो उग्र आंदोलन करेंगे.


बीजेपी ने कांग्रेस पर क्या आरोप लगाए हैं


दरअसल हिरण मगरी सेटेलाइट हॉस्पिटल का नाम भी दिवंगत कांग्रेस विधायक खेमराज मीणा के नाम से है. बताया जा रहा है कि इसी कारण यहां खेमराज मीणा की मूर्ति लगाई जा रही है. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली ने बताया कि मूर्ति अनावरण को लेकर विरोध और आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है. इस हॉस्पिटल का नामकरण हुआ तब हमने कोई विरोध नहीं किया, लेकिन खेमराज कटारा की मूर्ति लगाई जा रही है, लेकिन रतनलाल मीणा देश के लिए शहीद हुए,बार-बार कहने के बाद भी उनकी मूर्ति नहीं लगाई गई. कांग्रेस कह रही हैं कि हम आदिवासियों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं.हम आदिवासियों का पूरा सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि हॉस्पिटल का नाम है, इसलिए मूर्ति लगाई जा रही है, लेकिन संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भूपाल सिंह जी की मूर्ति नहीं है.


उदयपुर ग्रामीण के विधायक ने क्या कहा है


उदयपुर ग्रामीण के विधायक फूल सिंह मीणा ने कहा कि मूर्ति लगाने को लेकर कोरम बैठा कमेटी में मैं था, लेकिन मुझसे पूछा तक नहीं गया.पता चला कि सरकार से नई कमेटी बना दी है. फिर हॉस्पिटल अधीक्षक राहुल जैन से बात की तो उन्होंने भी कहा कि पता ही नहीं नई कमेटी बनाई.यह मेरे विधानसभा क्षेत्र में आता हैं. मैं एक जनप्रतिनिधि हूं लेकिन मुझे ही नजरअंदाज कर दिया गया. इसका मैं विरोध करता हूं. उन्होंने कहा कि वे शहीद रतनलाल मीणा की मूर्ति लगाकर ही मानेंगे.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: मानगढ़ धाम को लेकर क्यों गरमा रही राजस्थान की सियासत? पीछे छिपी हैं इन 3 राज्यों के सत्ता की 'चाबी'