Rajasthan Politics: गहलोत सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी BJP, जयपुर में किया जोरदार प्रदर्शन
Rajasthan News: जयपुर में पिछले 12 दिन से वीरांगनाएं प्रदर्शन कर रही थीं. पुलिस ने कल तड़के उनको वहां से हटा दिया था. किरोड़ी लाल मीणा को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था. इस दौरान उनको चोटें आईं हैं.
Jaipur News: राजस्थान में बीजेपी ने कांग्रेस की गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज जयपुर में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. बीजेपी के राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पुलवामा के शहीद के गांव जा रहे थे. इस दौरान पुलिस पर उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा है. इसमें वो घायल हो गए है. इसके खिलाफ बीजेपी आज प्रदर्शन कर रही है. किरोड़ी लाल मीणा को जयपुर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बीजेपी सांसद हुए घायल
पुलवामा के शहीदों की वीरांगनाओं के प्रदर्शन के समर्थन में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता जयपुर में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मुद्दें पर सियासत बेहद गरमा गई है.किरोड़ी लाल मीणा के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर बीजेपी गहलोत सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया,विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
Rajasthan | BJP workers and leaders protest in Jaipur over the matter of protest by widows of the jawans who lost their lives in the 2019 Pulwama terror attack. pic.twitter.com/PogJ0bFOx1
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 11, 2023
वीरांगनाओं का जयपुर में प्रदर्शन
जयपुर में पिछले 12 दिन से ये वीरांगनाएं धरना-प्रदर्शन कर रही थीं. पुलिस ने कल तड़के उनको वहां से हटा दिया था. किरोड़ी लाल मीणा को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था. इस दौरान उनको चोटें आईं हैं. उन्हें जयपुर के गोविंदगढ़ अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया.बीजेपी के कई नेताओं ने जयपुर में किरोड़ी लाल मीणा की जान को खतरा बताया है. उन्होंने दिल्ली से डॉक्टर बुलाकर उनका इलाज कराने की मांग की है.
ये भी पढ़ें