Rajasthan Elections 2023: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा राज्य (राजस्थान) लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) के निलंबित सदस्य बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी के मद्देनजर शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस्तीफे की मांग की.


जोशी ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'कल ईडी की छापेमारी में मुख्यमंत्री के एक करीबी को गिरफ्तार किया गया. अगर उनमें थोड़ी भी शर्म है तो उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि उन्होंने ही उन्हें राजस्थान लोकसभा आयोग का सदस्य बनाया था.'


उन्होंने कहा कि गहलोत को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. राज्य में जल जीवन मिशन में भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जोशी ने कहा,'राजस्थान भ्रष्टाचार में नंबर वन है. क्या यह अच्छी बात है?'


विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर कटाक्ष करते हुए जोशी ने कहा कि यह समूह हिंदू विरोधी नीति अपना रहा है जिसके लिए जनता उसे सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास न तो नेता है और न ही नीति, ऐसे में जनता इस गठबंधन को गंभीरता से नहीं लेगी. संसदीय कार्यमंत्री जोशी ने यह भी कहा कि संसद का महत्वपूर्ण सत्र 18 सितंबर से शुरू हो रहा है.


बता दें कि राजस्थान पेपर लीक मामले से जुड़े आरपीएससी के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा को शुक्रवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है, ईडी उनसे तीन दिनों तक पूछताछ करेगी.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: कल भरतपुर आएंगे राज्यपाल कलराज मिश्र, विद्या भारती विद्यालय का करेंगे लोकार्पण