Rajasthan Assembly Election 2023: राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता घनश्याम तिवाड़ी (Ghanshyam Tiwari) आज भरतपुर पहुंचे. उन्होंने भरतपुर में दीवार लेखन की शुरुआत की. सांसद तिवाड़ी ने दीवार पर लिखा 'अपराध बेलगाम नहीं सहेगा राजस्थान'. इसके बाद उन्होंने एक प्रेसवार्ता में राजस्थान में बिजली, पानी और भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार किया. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) की हार पर तिवाड़ी ने कहा कि राजस्थान की तरह कर्नाटक की जनता में भी पांच साल बाद सत्ता परिवर्तन करने की आदत है. उसके चलते ही परिवर्तन हो गया है. उन्होंने कहा की पिछली बार भी कर्नाटक में बीजेपी 36 फीसदी वोट मिला था और इस बार भी 36 फीसदी वोट मिला है.
सचिन पायलट पर क्या कहा
सांसद तिवाड़ी ने कहा की सचिन पायलट आरपीएससी भंग करने की मांग कर रहे हैं, सरकार के विधायक खुद कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं.मुकेश भाकर भरतपुर के मंत्री पर डायरेक्ट आरोप लगाए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस के सभी विधायक को अपने-अपने इलाके का सूबेदार बना दिया है. विधायक की लिस्ट के अनुसार ही क्षेत्र में अधिकारी लगाए जा रहे हैं.बिड़ला ऑडोटोरियम में शिक्षक दिवस के दिन सीएम ने टीचरों से पूछा की आपके ट्रांसफर के पैसे तो नहीं लग रहे हैं तो सभी टीचरों ने कहा लग रहे हैं.यह सुनकर सीएम गहलोत संतुष्ट हो गए.उन्होंने संतुष्ट होकर गोविंद सिंह डोटासरा को बुलाया और कहा की, तुमने काम ठीक कर दिया.डोटासरा ने पूछा क्या, तो सीएम ने कहा की,मुझे कन्फर्म हो गया की सभी विधायकों को उनका भत्ता मिल रहा है.
राजस्थान की समस्याएं गिनाईं
सचिन पायलट द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच की मांग पर बीजेपी के सांसद ने कहा कि सचिन पायलट जब डेढ़ वर्ष तक उपमुख्यमंत्री रहे तब उन्होंने यह मुद्दा क्यों नहीं उठाया थ. वो चार वर्ष से विधानसभा में भी हिस्सा ले रहे है एक बार भी क्यों मांग नहीं उठाई .कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार फैला हुआ है. नेता आपस में लड़ रहे हैं. राजस्थान के 14600 गांव में जहां पानी की किल्लत थी, वहां पानी के टैंकरों के जरिए पानी उपलब्ध कराया जाता था मगर अब उनको बंद कर दिया गया है क्योंकि राजस्थान सरकार ने उनके लिए बजट देना बंद कर दिया है . जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर तक नल पहुंचाने चल स्कीम के तहत राजस्थान सरकार को केंद्र सरकार से 27 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया, मगर सरकार ने उस बजट का सही तरीके से सदुपयोग नहीं किया. कुछ का किया तो उसमें भ्रष्टाचार लिप्त हो गया लिहाजा आम जनता को पानी के लिए त्राहि-त्राहि का सामना करना पड़ा.
राजस्थान विधानसभा का चुनाव
राजस्थान में विधानसभा 2023 का चुनाव जीतने के लिए उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास विश्व प्रसिद्ध नरेंद्र मोदी सबसे बड़ा चेहरा है .बीजेपी ने प्रदेश में 48 हडार पन्ना प्रमुख और बूथ बनाए हैं. इसलिए बीजेपी सबसे बड़ी कैडर पार्टी है.राजस्थान की जनता प्रदेश में बदलाव का मूड बना चुकी है .खुद सरकार के मंत्री और विधायक ही अपनी सरकार और मंत्रियों के खिलाफ पेपर लीक मामले और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा रहे हैं. गहलोत खुद कहते हैं जो 15-16 करोड़ रुपये लिए उन्हें वापस करो.अगर कम पड़ते हैं तो गहलोत खुद देने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़े