Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में पिछले चुनाव में कांग्रेस के महज 0.5 फीसदी मतों के अंतर से सत्ता से बाहर हुई बीजेपी ने इस बार चुनाव जीतने के लिए 'फुलप्रूफ' योजना तैयार की है. सूत्रों ने कहा कि पार्टी वोटर कनेक्ट की नीति पर काम कर रही है.
चुनाव तक राजस्थान में बीजेपी की तरफ से वोटर कनेक्ट के लिए अलग-अलग कैंपेन चलाए जाएंगे. डॉक्टर, इंजीनियर और सीए जैसे पेशेवर पार्टी से जुड़ेंगे तो पहली बार 1000 महिलाओं को महिला मतदाताओं से जोड़ने के लिए अन्य क्षेत्रों में भेजा जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी ने 1126 मंडल, 8392 शक्ति केंद्र, 51187 बूथ स्तर पर अपनी टीमें लगा दी हैं. मतदाताओं को बीजेपी से जोड़ने के लिए अब कार्यकर्ता घर-घर पहुंचेंगे. संगठन स्तर पर बन रहे चुनाव संबंधी कार्यक्रमों में मुख्य फोकस मतदाताओं तक पहुंचकर उन्हें बीजेपी से जोड़ने पर है. पार्टी नेताओं ने कहा कि चुनाव तक बीजेपी अलग-अलग कैंपेन चलाएगी.
सामाजिक अभियान: समाजों की मदद के प्रयास
इस अभियान के तहत बीजेपी की टीमें ऐसे संगठनों से संपर्क करेंगी जो सामाजिक स्तर पर मौजूद हैं. इसमें छोटे से लेकर बड़े सभी संगठनों पर फोकस किया जाएगा.
बीजेपी नेताओं का कहना है कि कई सामाजिक संगठन ऐसे हैं जिनका राजनीतिक तौर पर ज्यादा जुड़ाव नहीं है.इनकी मौजूदगी पूरे राज्य में नहीं है, लेकिन कुछ खास क्षेत्रों में इनका अपना प्रभाव है. ऐसे समाजों और जातियों के लगातार संपर्क में रहने से उन्हें बीजेपी से जोड़ा जाएगा.
महिला प्रवासी अभियान: महिला मतदाताओं पर फोकस
इस अभियान का मकसद पूरी तरह से महिला वोटरों पर फोकस करना है. केंद्र सरकार की महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. महिला हितग्राहियों से लगातार संपर्क किया जाएगा. महिलाओं को घर-घर संपर्क कर पार्टी से जोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें