BJP Politics in Rajasthan: राजस्थान में चुनावी वर्ष (Rajasthan Assembly Election 2023) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) संगठन ने दो संगठनात्मक जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है.जोधपुर शहर में देवेंद्र सालेचा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. सालेचा केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नजदीकी माने जाते हैं. इससे पहले जोधपुर बीजेपी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी थे.वो इससे पहले दो बार जिलाध्यक्ष रह चुके हैं. बीजेपी ने ब्राह्मण जिलाध्यक्ष को हटाकर जैन के हाथ में जिले की कमान सौंपी है. जोधपुर में जिलाध्यक्ष बदलने के बाद राजनीति समीकरण भी बदलने के आसार नजर आ रहे हैं.


बीजेपी ने किसे बनाया है जोधपुर का जिलाध्यक्ष


जोधपुर शहर जिला कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. जोधपुर शहर में तीन विधानसभा क्षेत्र- सूरसागर विधानसभा, शहर विधानसभा और सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र हैं. अभी इनमें से दो सीटों शहर और सरदारपुरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. सूरसागर विधानसभा सीट बीजेपी ने जीत हासिल की है. सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्तमान में विधायक हैं. 


आरएसएस के नजदीकी रहे देवेंद्र जोशी को हटाकर गजेंद्र सिंह शेखावत के नजदीकी माने जाने वाले देवेंद्र सालेचा को कमान सौंपी गई है. देवेंद्र सालेचा पूर्व में उप महापौर और वर्तमान में शहर जिला कमेटी में महामंत्री के पद पर थे. विधानसभा चुनाव से पहले पहली बार बड़ा जातिगत बदलाव बीजेपी ने किया है.


कौन कौन रहा है जोधपुर बीजेपी का अध्यक्ष


इससे पहले माली समाज के नरेंद्र कच्छवाहा बीजेपी के जिला अध्यक्ष रहे. उसके बाद तीन बार ब्राह्मण जिलाध्यक्ष रहे. एक बार जगत नारायण जोशी और दो बार देवेंद्र जोशी. पिछले विधानसभा चुनाव में देवेंद्र जोशी जिला अध्यक्ष थे. इस बार जैन समाज का जिला अध्यक्ष बनाकर बीजेपी ने अगले विधानसभा चुनाव के लिए नया संदेश दिया है. इससे पहले तक जोधपुर शहर विधानसभा से बीजेपी का उम्मीदवार जैन समाज का होता था. बीजेपी ने इसी के साथ जोधपुर के राजेंद्र बोराणा को बालोतरा का संगठनात्मक प्रभारी बनाया है. बीजेपी कुल 17 जिलों के प्रभारी बदले हैं.


ये भी पढ़ें


Dacoit Gabbar Singh: चंबल का असली गब्बर सिंह, जिसने तांत्रिक के कहने पर काट दिए 116 लोगों के नाक-कान, सैंकड़ों की ली थी जान