BJP vs Congress: राजस्थान में कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह गुढा ने जिस लाल डायरी की चर्चा की, उसे बीजेपी ने हथियार बना लिया है. उसी लाल डायरी के सहार बीजेपी अशोक गहलोत सरकार पर हमले कर रही है. उस पर ताजा हमला गुरुवार को दिल्ली में बीडेपी प्रवक्ता डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने बोला. बीजेपी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर त्रिवेदी ने कहा कि इस घटना के बाद कांग्रेस के नेताओं को शर्म से लाल हो जाना चाहिए,  लेकिन अफसोस की बात यह है कि निर्लज्जता के साथ कांग्रेस और राजस्थान सरकार इन चीजों को नजरअंदाज कर रही है.उन्होंने कहा कि 'लाल डायरी' कांग्रेस की राजस्थान सरकार के लिए बोफोर्स कांड जैसा साबित होगी.


लाल डायरी के काले पन्ने


उन्होंने कहा कि राजस्थान नें नित्य प्रति भ्रष्टाचार, महिलाओं के साथ दुष्कर्म और अपराधीकरण जैसी शर्मनाक घटनाओं के लिए बार बार उभर कर आते हुए राजस्थान सरकार के कारनामों में अब एक नया काला अध्याय जुड़ गया है.  ये काला अध्याय लाल डायरी से संबंधित है.उन्होंने कहा कि जो लाल डायरी पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बनी हुई थी, अब उसके काले पन्ने भी एक-एक करके सामने आने लगे हैं. 


बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि लाल डायरी के अभी जो कुछ अंश सामने आए हैं, उससे कांग्रेस के अंदर और कांग्रेस की सरकार के द्वारा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और इस तरह की चीजों के साथ पैसों के लेनदेन की बातें भी सामने आ रही हैं.उन्होंने कहा कि इस डायरी में तो राजस्थान के मुख्यमंत्री जी के लाल के भी कारनामें सामने आ रहे हैं.  


लाल डायरी की प्रमाणिकता


उन्होंने कहा कि यह विषय केवल एक आरोप नहीं है,यह विषय राजस्थान सरकार के एक मंत्री ने सदन के पटल पर उठाया था. इससे ज्यादा प्रमाणिकता राजस्थान सरकार के भ्रष्टाचार की नहीं हो सकती.  मैं कांग्रेस के अपने विरोधियों को याद दिलाना चाहता हूं कि हमने जब-जब कोई बात कही है तो वो केवल आरोप नहीं लगाया है. 2G के मामले में CAG की रिपोर्ट और कोर्ट का ऑब्जर्वेशन था.  


उन्होंने कहा कि बोफोर्स के मामले में भी इसी प्रकार राजीव गांधी सरकार के मंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह जी ने आरोप लगाया था. अब इसी प्रकार अशोक गहलोत सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही सरकार पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि लाल डायरी राजस्थान सरकार के लिए बोफोर्स जैसा ही होने जा रही है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: कोटा विकास प्राधिकरण के गठन के खिलाफ अपनी ही सरकार पर हमलावर हुए विधायक, लगाए ये आरोप