Jaipur News: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) ने सवाईमाधोपुर में आयोजित जनाक्रोश महासभा में आज हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि अगर कार्यकर्ताओं के पसीने का बदला खून से चुकाना पड़ेगा तो मैं चुकाऊंगा. जोशी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर आतंकियों का साथ देने का आरोप लगाते हुए कर्नाटक में उनके द्वारा दिए गए भाषण का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी कर्नाटक में कहती हैं कि बजरंग दल (Bajrang Dal) पर प्रतिबंध लगा देंगे, अगर सोनिया गांधी में दम है तो राजस्थान में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा कर के दिखाएं, उन्हें मालूम चलेगा कि हनुमानजी के भक्तों वाले बजरंग दल में कितनी ताकत है. यदि ऐसा किया तो ना सिर्फ राजस्थान वरन संपूर्ण भारतवर्ष से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा.


अशोक गहलोत सरकार पर लगाए ये आरोप


जनाक्रोश महासभा में सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार ने राजस्थान को साढे चार वर्ष में खोखला कर के रख दिया है. कांग्रेस पार्टी जयपुर बम ब्लास्ट जैसे वीभत्स और संगीन अपराध में शामिल अपराधियों को पनाह देती है,बम ब्लास्ट मामले में कांग्रेस सरकार ने आतंकवादियों की खुलकर पैरवी की है. उसी के चलते सभी आरोपी बरी हो गए. सोनिया गांधी आतंकवादियों के मरने पर आंसू बहाती हैं,लेकिन जयपुर बम ब्लास्ट में मारे गए हनुमान भक्तों के मरने पर भी सोनिया गांधी की आंखों में आंसू नहीं आए.


नेता प्रतिपक्ष ने भी बोला हमला 


नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस सभा में कहा कि मैंने मेरे राजनैतिक जीवन में कभी इतना भ्रष्टाचार नहीं देखा,उन्होने सवाई माधोपुर नगर परिषद सभापति को एसीबी द्वारा रंगे हाथों पकड़ने की बात कहते हुए जेल से लौटकर पुनः कार्यभार ग्रहण करने को प्रदेश में सबसे बड़ा भ्रष्टाचार मान. महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और दुष्कर्म की घटनाओं से प्रदेश की जनता में रोष है. साढे चार साल में कांग्रेस सरकार ने वीर भूमि राजस्थान को दयनीय स्थिति में लाकर रख दिया है.


ये भी पढ़ें


Indian Railways: 10वीं पास के लिए रेलवे में रोजगार के बड़े अवसर! जोधपुर रेल मंडल में निकली टिकट बुकिंग एजेंट की भर्ती