Rajasthan News: 'कांग्रेस सरकार के दौरान 100 रुपये में...', बीजेपी विधायक का विकसित भारत संकल्प यात्रा में आरोप
Viksit Bharat Sankalp Yatra: कोटा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि केंद्र की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए, इसलिए सभी लोगों को इसकी जानकारी होनी चाहिए.
Kota News: राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनते ही केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं. भारत सरकार द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचने के लिए प्रशासन द्वारा शिविर लगाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सांगोद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पोलाईकलां, सीमलिया, कुराड़ और खजूरी में शिविरों का आयोजन किया गया. शिविरों का उद्घाटन सांगोद विधायक हीरालाल नागर ने किया.
विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि कांग्रेस के शासन के समय जब देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी थे, तब केंद्र सरकार 100 रुपये भेजती थी, तब पात्र व्यक्ति के पास 10 रुपये आते थे. यह बातें खुद पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने योजनाओं में आमूलचूल परिवर्तन कर सीधे आम आदमी को लाभ मिले, ऐसी योजनाएं बनाई. पीएम मोदी ने डिजिटल पेमेन्ट की ओर ध्यान देकर पात्र लाभार्थियों को बैंक से जोड़ दिया. अब पीएम मोदी की हर योजना का लाभ सीधा पात्र व्यक्ति को मिल रहा है. सांगोद विधायक नागर ने कहा कि अभियान के तहत आयोजित शिविरों में केंद्र की फ्लैगशिप योजनाओं का हर पात्र व्यक्ति को लाभ मिले, इसलिए आमजन को इसकी ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिलनी चाहिए. कार्यक्रम से जनप्रतिनिधियों के साथ ही लाभार्थियों का जुड़ाव भी सुनिश्चित हो.
'सफाई के लिए सभी बनें सहभागी'
बीजेपी विधायक हीरालाल नागर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैम्पों में सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे और केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को शत प्रतिशत लाभ मिले, इसके प्रयास में कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र को स्वच्छ रखते हुए विकास कार्य करवाए जाएं. हीरालाल नागर ने कहा कि गांव में सफाई के लिए हर व्यक्ति को जिम्मेदार और स्वच्छता में सहभागी बनना चाहिये. साथ ही कैम्पों में योजनाओं का लाभ लेने में आ रही समस्याओं का समाधान कर पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने की कोशिश की जाए. पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए.
शिविर में पात्र व्यक्तियों को मिला लाभ
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत पोलाईकलां, सीमलिया, कुराड़ और खजूरी में आयोजित शिविरों के दौरान केंद्र सरकार की उज्जवला योजना, पीएमएमवीवाई, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्वामित्व योजना सहित कई योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभ मिले. उज्जवला योजना से पोलाईकलां में 10 और सीमलिया में 45 गैस सिलेण्डर पात्र व्यक्तियों को मिले. ऐसे ही पीएमएमवीवाई योजना के तहत तीन नए पंजीयन हुए और दो को लाभ दिया गया. इसी तरह जल जीवन मिशन के तहत 976 लोगों को घरेलू कनेक्शन दिए गए. आयुष्मान भारत योजना के तहत 80 प्रतिशत कार्डो की ई-केवाईसी की गई. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 164 नए प्रार्थना पत्र स्वीकृत किए गए. साथ ही सीमलिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 69 नए आवास स्वीकृत किए गए. स्वामित्व योजना में सीमलिया के 5 और पोलाईकलां के 4 गांवों का ड्रोन से सर्वे पूरा किया गया.
ये भी पढ़ें: