Rajasthan Politics: बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा- विषैला है कांग्रेस की जुबान, बताया कहां बनेगी डबल इंजन की सरकार
Rajasthan News: शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी दो तिहाई बहुमत से जीतेगी.उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े में बटी हुई है. कांग्रेस सिर्फ शीर्ष पर नहीं बंटी है.
![Rajasthan Politics: बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा- विषैला है कांग्रेस की जुबान, बताया कहां बनेगी डबल इंजन की सरकार BJP spokesperson Shahnawaz Hussain told in Udaipur double engine government will be formed in Rajasthan ANN Rajasthan Politics: बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा- विषैला है कांग्रेस की जुबान, बताया कहां बनेगी डबल इंजन की सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/99f64d1637a7df7cae00f67780a8d2911683174593786271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur News: राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) होने हैं. कांग्रेस (Congress) की प्रदेश सरकार अपनी विभिन्न योजनओं से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी (BJP) सरकार की नाकामियों पर प्रहार कर रही है. मेवाड़ में आज कुछ अलग ही देखने को मिला.यहां सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) दौरे पर आने वाले थे,लेकिन उनसे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain)पहुंच गए.उन्होंने मीडिया से बातचीत में राजस्थान सरकार पर हमला बोला.उन्होंने दावा किया कि डबल इंजन की सरकार बनने वाली है. इसे कोई नहीं रोक सकता.राजस्थान में विधानसभा चुनाव में बीजेपी और केंद्र ने भी बीजेपी मोदी सरकार बनने वाली है.
कांग्रेस की जुबान हो गई है विषैली
बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने मीडिया से कहा कि देखिए कर्नाटक में जिस तरह भाषा की मर्यादा तोड़ रही है कांग्रेस और कांग्रेस के अध्यक्ष, प्रधानमंत्री को विषैला सांप कहे.ये विषैली जबान कांग्रेस की है.जब व्यक्ति कमजोर होता है तो गाली-गलौज पर आ जाता है.मजबूत व्यक्ति गाली गलोज नहीं करता.कांग्रेस कमजोर पड़ रही है कर्नाटक में इसलिए ऐसी भाषा का प्रयोग कर रही है.कांग्रेस तुष्टीकरण की तरफ जा रही है.वह आरक्षण की बात कर रही है,बजरंग दल को बैन करने की बात कर रही है,क्योंकि कांग्रेस को लगता है कि वह वोट बैंक की राजनीति से जीतते रहे और जीतते रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है.
राजस्थान में किसकी बनेगी सरकार
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राजस्थान में आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी दो तिहाई बहुमत से जीतेगी.उन्होंने यहां कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े में बटी हुई है.कांग्रेस सिर्फ शीर्ष पर नहीं एक गांव,ढाणी शहर तक में बट चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिस विकास की बात कही थी वह नहीं हुआ है. इसलिए राजस्थान में भी लोग डबल इंजन की सरकार बनाएंगे.
इधर,बिहार में नीतीश कुमार अलग-अलग नेताओं से मिल रहे हैं.वह एनडीए में थे तो जीत गए, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से मोदी सरकार ही बनेगी.उन्होंने कहा कि गुलाब चंद कटारिया बीजेपी के वरिष्ठ नेता थे, उन्होंने मेवाड़ में पार्टी की एक मजबूत नींव खड़ी की है, इससे यहां पर बीजेपी का परचम लहराएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)