Rajasthan BJP: वीरांगनाओं के बहाने किरोड़ी लाल मीणा के साथ दिखे BJP के दिग्गज, जानिए क्या है सियासी मायने?
राजस्थान के बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा को यह शिकायत रहती है कि पार्टी उनका साथ नहीं देती. लेकिन जब वीरंगनाओं के लिए मीणा धरने पर बैठे और उनके साथ धक्का-मुक्की हुई तो BJP उनके साथ खड़ी दिखाई दी.
BJP With Kirori Lal Meena: भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में बहुत दिनों से चर्चा में चल रही थी, यहां पर गुटबाजी तेज है. लेकिन जब यहां जयपुर में किरोड़ी लाल मीणा ने वीरांगनाओं को न्याय दिलाने का वीणा उठाया तो इस दौरान बीजेपी उनके साथ दिखी. लेकिन जब किरोड़ी लाल के साथ धक्का-मुक्की हुई तो बीजेपी उनके साथ मैदान में आ गई है. भारतीय जनता पार्टी एक मंच पर दिखी.
शनिवरा को खुद भारतीय जनता पार्टी ने किरोड़ी मीणा के सम्मान में एक बड़ा प्रदर्शन किया. इस दौरान मंच पर खुद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. माना जा रहा है कि इस आंदोलन के बहाने बीजेपी एक होती दिखाई दे रही है.
किरोड़ी लाल मीणा का हाल जानने अस्पताल पहुंचे दिग्गज
इस वाक्ये के बाद एक बात तो साफ है कि अब किरोड़ी लाल मीणा भी यह नहीं कह पाएंगे कि बीजेपी उनके साथ नहीं आती. क्योंकि राजस्थान में बीजेपी के सभी दिग्गज नेता सतीश पुनिया, घनश्याम तिवारी, अरुण चतुर्वेदी और ओम माथुर मंच पर मौजूद दिखे. सभी ने उस मंच से किरोड़ी लाल मीणा के साथ अपना समर्थन दिया. किरोड़ी लाल मीणा को चोट आई और उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. इस दौरान अलवर के बीजेपी सांसद बाबा बालक नाथ और विजय बैसला ने किरोड़ी लाल मीणा से अस्पताल में मुलाकात की.
भाजयुमो के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, चोमू के विधायक रामलाल शर्मा, कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और भी बड़े नेता वहां पहुंचे. ऐसे में एक जुटता का पूरा संदेश दिया गया. साथ ही किरोड़ी के साथ जिनका भावनात्मक झुकाव है उन्हें भी अपनी तरफ करने का प्रयास जारी है.
राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह पहुंचेंगे जयपुर
बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा की हमेशा शिकायत रहती थी कि उनके साथ बीजेपी नहीं दिखती. लेकिन इस बार शिकायत करने का मौका नहीं मिलेगा. रविवार को खुद भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह भी जयपुर पहुंच रहे हैं. संभवत: वे किरोड़ी लाल मीणा का हाल-चाल लेने अस्पताल भी जाएंगे. क्योंकि 15 मार्च से भारतीय जनता पार्टी कई सारे बड़े कार्यक्रम करने जा रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि किरोड़ी लाल मीणा के जरिए बीजेपी पूरा माहौल बना रही है.
ये भी पढ़ें: Sonia Gandhi का मॉर्फ्ड वीडियो शेयर करने वाले टीचर पर एक्शन, राजस्थान पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार