Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने राज्य की जनता से 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने का वादा किया है. इस पर बीजेपी का कहना है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी के हाल ही में हुए अजमेर (Ajmer) के दौरे से डरे हुए हैं. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने केवल राज्य को लूटा है और चुनावी साल में छूट के नाम पर झूठ फैला रही है. 


पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने फ्री बिजली की योजना पर कहा, 'कांग्रेस ने चुनाव घोषणापत्र में कहा था कि बिजली के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे, बीजेपी के शासन में फ्यूल सरचार्ज 18 पैसे था जिसे कांग्रेस की सरकार ने 55 पैसे कर दिया है. 100 यूनिट बिजली फ्री करने का नाटक कर रहे हैं इसकी जगह सीएम गहलोत 100 अपराध कम करने की बात कहते तो महिलाएं, बच्चे, दलित और आदिवासी सुरक्षित होते.' 


सीएम गहलोत ने किया था यह वादा
सीएम गहलोत ने बीते दिनों महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन के दौरान आम लोगों का फीडबैक लिया था. इस दौरान उनसे बिजली बिल में छूट की मांग की गई थी. सीएम गहलोत ने खुद ट्वीट कर कहा था, ' मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला जिसके आधार पर बड़ा फैसला किया है. 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग वालों का बिजली बिल शून्य होगा. उन्हें पूर्ववत कोई बिल नहीं देना होगा.'


आईटी सेल को मजबूत करने पर उठाए यह कदम
उधर, बीजेपी ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में  महा-जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा जिसके लिए चार लोकसभा क्षेत्रों का क्लस्टर तैयार किया जाएगा. इसके तहत बीजेपी के दो वरिष्ठ नेता इन जिलों में आठ-आठ दिन का प्रवास करेंगे. बीजेपी इस अभियान के तहत लोकसभा क्षेत्रों में लाभार्थी संवाद, व्यापारी संवाद, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ और मोर्चा सम्मेलन का आयोजन करेगी. इसके अलावा बीजेपी अपने आईटी सेल को मजबूत करने पर फोकस कर रही है. इसी के तहत सोशल मीडिया डिपार्टमेंट और व़्हॉट्सऐप चैंबर के नए ऑफिस का उ्दाघाटन किया गया. 


ये भी पढ़ें-


Bharatpur: भरतपुर में किन्नरों को आ रहा हफ्ता वसूली का कॉल, 50 हजार महीना न देने पर जान से मारने की धमकी