Rajasthan: मेवाड़ में बीजेपी को 'धार' देने सीपी जोशी ने शुरू किया उदयपुर दौरा, पदाधिकारियों से इस रणनीति पर करेंगे चर्चा
Udaipur News: बीजेपी राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र में खुद को मजबूत करने पर काम कर रही है. इसी के तहत नए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी पदाधिकारियों के साथ बूथ स्तर की तैयारियों पर बैठक करेंगे.
![Rajasthan: मेवाड़ में बीजेपी को 'धार' देने सीपी जोशी ने शुरू किया उदयपुर दौरा, पदाधिकारियों से इस रणनीति पर करेंगे चर्चा bjp state president cp joshi reached udaipur to hold meeting with party functionaries Gulabchand Kataria ann Rajasthan: मेवाड़ में बीजेपी को 'धार' देने सीपी जोशी ने शुरू किया उदयपुर दौरा, पदाधिकारियों से इस रणनीति पर करेंगे चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/10/2a4aead9649e0fa6a4d37744344ad7841681116034041490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के मेवाड़ (Mewar) क्षेत्र की 28 सीटों में से अधिकतर बीजेपी (BJP) का गढ़ माना जाता है लेकिन यहां के कद्दावर नेता गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) के असम के राज्यपाल बनने के बाद मेवाड़ में बीजेपी को संभालने वाले की सीट खाली हो गई थी. इसी खाली सीट की भागदौड़ संभालने के लिए चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी (CP Joshi) को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सोमवार को पहली बार सीपी जोशी उदयपुर-राजसमन्द जिले का दौरा कर रहे हैं. वह यहां 500 से ज्यादा बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. लेकिन इसमें एक दिलचस्प बात यह है कि मेवाड़ में दस्तक से पहले वह असम राजभवन पहुंचे और राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की.
चर्चा है कि सीपी जोशी और गुलाब चंद कटारिया के बीच मेवाड़ की राजनीति को लेकर बातचीत हुई क्योंकि यहां जनजाति क्षेत्र में बीटीपी तो चनौती थी ही लेकिन अब भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा भी अपना पैर पसार चुकी है. ऐसे में बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिले में बीजेपी को कैसे आगे बढ़ाया जाए यह चनौती है. हालांकि बीजेपी पिछले विधानसभा चुनाव के अनुसार कांग्रेस से भी आगे है.
रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे सीपी जोशी
प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सुबह उदयपुर डबोक एयरपोर्ट पहुंचे. यहां बीजेपी शहर और देहात इकाई के नेताओं की ओर से उनका स्वागत किया गया. यहां से सीधे मावली तहसील पहुंचेंगे. वहां उस बच्ची के परिवार से मुलाकात करेंगे जिसकी रेप के बाद हत्या कर शव के 10 टुकड़े कर दिए गए थे. यहां करीब एक घंटा रुकने के बाद श्रीनाथ की नगरी नाथद्वारा पहुंचेंगे.
यहां से राजसमन्द जाएंगे जहां जिला जनआक्रोश रैली में शामिल होंगे. फिर दोपहर को राजसमन्द के बीजेपी कार्यालय में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. वह पदाधिकारियों के साथ बूथ स्तर पर चल रही तैयारियों पर चर्चा करेंगे. सीपी जोशी शाम को एकलिंग जी के दर्शन करेंगे और फिर उदयपुर में नगर निगम सभागार में पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)