Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी लिस्ट जारी कर कई प्रत्याशी मैदान ने उतार दिए हैं. मेवाड़-वागड़ की 4 सीटों की बात करें तो चित्तौड़गढ़ और उदयपुर से बीजेपी-कांग्रेस और बीजेपी ने इसके अलावा बांसवाड़ा में भी अपना प्रत्याशी उतारा है, लेकिन बीजेपी की टेंशन चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट बढ़ रही है.

 

बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के इस गढ़ में निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने लोकसभा चुनाव लड़ने का बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता कहेंगे तो चुनाव लड़ूंगा. बीजेपी की यहां टेंशन बढ़ने का कारण चंद्रभान सिंह आक्या का यह बयान है. क्योंकि विधानसभा चुनाव में चित्तौड़गढ़ विधानसभा सीट से आक्या का टिकट काट दिया गया था. इसके बाद आक्या निर्दलीय मैदान में उतरे.

 

चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट पर बढ़ी टेंशन 

 

आक्या चित्तौड़गढ़ से विधायक बने और बीजेपी प्रत्याशी नरपत सिंह की जमानत जब्त हो गई. ऐसे अब एक बाद फिर आक्या ने कहा कि कार्यकर्ता कहेंगे तो चुनाव लडूंगा. अगर ऐसा हुआ तो चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट का समीकरण बदल जाएंगे. बीजेपी ने चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को प्रत्याशी बनाया और कांग्रेस ने उदयलाल आंजना को प्रत्याशी बनाया है.

 

'कार्यकर्ता कहेंगे तो चुनाव लड़ूंंगा'

 

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में विधायक आक्या ने क्षेत्र के मुद्दे उठाने के बाद मीडिया कर्मियों से चर्चा के दौरान अपने मन की बात कह दी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के बारे में कार्यकर्ताओं से चर्चा की जाएगी. उनकी भावनाओं के अनुरूप वे आगे का कदम उठाएंगे.

 

कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के लिए कहेंगे तो उनकी भावनाओं का ख्याल रखते हुए चुनावी लड़ेंगे. चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चाओं का दौर चल रहा है और शीघ्र ही इस बारे में निर्णय किया जाएगा. साथ ही उन्होंने परिवहन विभाग में अनियमितता को लेकर भी कार्रवाई की बात कही.