Rajasthan: कांग्रेस की सरकार के खिलाफ बीजेपी का प्रदेशभर में प्रदर्शन, कहा- 'जब चुनाव आ गए हैं तो...'
Udaipur BJP Protest: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आज राजस्थान में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कांग्रेस सरकार के खिलाफ था. इसमें बीजेपी पदाधिकारियों ने जमकर कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए.
Udaipur News: चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं वैसी ही दोनों राष्ट्रीय पार्टियां अपनी सत्ता बनाने में पुरजोर प्रयास में जुट चुकी है. सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस योजनाओं के माध्यम से सरकार रिपीट करने में जुटी है तो वहीं बीजेपी की तरफ से सरकार को घेरा जा रहा है. इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी का राजस्थान में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन रहा. उदयपुर में बीजेपी के कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट पर एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए कांग्रेस सरकार पर कई आरोपी लगाए. प्रदर्शन में बीजेपी के विधायक से लेकर जिलाध्यक्ष, पार्षद और कार्यकर्ता शामिल थे. सभी ने प्रदर्शन किया और फिर एडीएम को ज्ञापन सौंपा.
आखिर साढ़े चार साल कहा थी सरकार- बीजेपी
बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से राहत कैंप लगाया जा रहा है. यह राहत नहीं, आफत कैम्प है. पहली बात तो यह कि भरी गर्मी में लोगों को कैम्प तक बुलाया जा रहा है और परेशान किया जा रहा है. अगर वास्तव में सरकार चाहती तो कंप्यूटर के माध्यम से ऑफिस में बैठ लोगों को राहत दे सकती थी. यहीं नहीं सवाल यह उठ रहा है कि आखिर साढ़े 4 साल तक सरकार कहां थी. चुनाव के 6 माह पहले राहत कैम्प लगाया जा रहा है. वह पहले ही क्यों नहीं लगाए गए. अब जब चुनाव आ गए है तो राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं. कुल मिलाकर जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है.
पार्टी नेताओं ने कहा कि राजस्थान की जनता की परेशानियां कैसे दूर करेंगे जब खुद की पार्टी के नेताओं की आपस में नहीं बन रही है. एक दूसरे पर कैसे मारपीट कर रहे हैं. सरकार खुद दो गुटों में बंट चुकी है. वहीं राहत की बात करें तो एक तरफ बिजली की यूनिट फ्री देने का वादा किया जा रहा है और दूसरी तरफ सरचार्ज बढ़ा दिए. अपराध इस कदर बढ़ गया है कि काबू में नहीं आ रहा है. राजस्थान के बेरोजगार युवाओं की स्थिति तो पूरा देश जनता है कि उनकी साथ कैसा धोखा हुआ. अब इस सरकार के दिन पूरे हो गए हैं.